facebookmetapixel
Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपरBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूदStocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकीं

अप्रैल-जुलाई के दौरान भारत का राजकोषीय घाटा बढ़ा

अप्रैल-जुलाई के दौरान राजकोषीय घाटे में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 78 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

Last Updated- August 31, 2023 | 10:55 PM IST
India committed to reducing budget deficit in medium term: Fitch भारत मध्यम अवधि में बजट घाटा कम करने के लिए प्रतिबद्धः फिच

सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने के दौरान भारत का राजकोषीय घाटा 6.06 लाख करोड़ रुपये या पूरे साल के 17.87 लाख करोड़ रुपये लक्ष्य का 33.9 प्रतिशत रहा है। घाटे में बढ़ोतरी मुख्य रूप से कर विभाजन का पहले भुगतान करने और बढ़े व्यय के कारण हुई है।

सरकार के व्यय और राजस्व के बीच अंतर को राजकोषीय घाटा कहा जाता है, जो अप्रैल जुलाई 2022 के दौरान 3.4 लाख करोड़ रुपये या बजट अनुमान का 20.5 प्रतिशत था। अप्रैल-जुलाई के दौरान राजकोषीय घाटे में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 78 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

केंद्र की कमजोर वित्तीय स्थिति की प्रमुख वजह जुलाई के आंकड़े हैं। जुलाई के आंकड़ों में घाटा 1.54 लाख करोड़ रुपये था, जबकि पहले के वित्त वर्ष में यह 11,040 करोड़ रुपये अधिशेष था।

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अप्रैल-जुलाई के दौरान कुल प्राप्तियां थोड़ी अधिक रही हैं। हालांकि केंद्र का शुद्ध कर राजस्व 12.6 प्रतिशत कम होकर 5.83 लाख करोड़ रुपये रहा है। राजस्व व्यय भी जुलाई में दोगुना होकर 2.9 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसकी वजह से पिछले साल की समान अवधि की तुलना में राजकोषीय घाटे में तेजी आई है।

कुछ प्राप्तियां गैर कर राजस्व से आई हैं, जो इस अवधि के दौरान दोगुना होकर 1.79 लाख करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारी लाभांश देने के कारण ऐसा हुआ है। बहरहाल पूंजीगत व्यय इस दौरान 3.17 लाख करोड़ रुपये रहा है। सरकार ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए पिछले साल की तुलना में इसमें 52 प्रतिशत वृद्धि की है।

वित्त वर्ष 2024 के अप्रैल जुलाई के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सकल कर संग्रह सिर्फ 3 प्रतिशत बढ़ा है। प्रत्यक्ष कर ने इस पर बुरा असर डाला, जबकि वस्तु एवं सेवा कर संग्रह और सीमा शुल्क में वृद्धि से इसकी कुछ भरपाई हुई है।

First Published - August 31, 2023 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट