facebookmetapixel
वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की जीडीपी में जबरदस्त उछाल, दूसरी तिमाही में 8.2% की वृद्धिक्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX का डेटा लीक, थर्ड पार्टी सेवा में लगी सेंध; फंड और केवाईसी सुरक्षितBlack Friday Sale: कारोबार में आएगा उछाल, मॉल और ब्रांडों को बिक्री में दो अंकों की बढ़त की उम्मीद10 बड़े शहरों में 10 वर्ष में प्रदूषण से हो रहा बुरा हाल, कोई शहर नहीं सुरक्षित रहाWPL बोली के बाद दीप्ति शर्मा की ब्रांड वैल्यू में 30% की नई छलांग, बनी बड़े ब्रांडों की पहली पसंदAI से तैयार फर्जी केस संदर्भ? सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर जताई सहमतिडिफेंस मॉर्डनाइजेशन पर जोर, बजट में 20% बढ़ोतरी की मांग; निर्यात भी दोगुना करने का लक्ष्यट्रंप ने की बड़ी घोषणा: सभी ‘थर्ड वर्ल्ड’ देशों से प्रवासियों को स्थायी रूप से अमेरिका आने से रोकेंगे4-5 दिसंबर को भारत आएंगे पुतिन, कारोबार पर होगी बात; दोनों देशों के बीच होंगे कई समझौतेIWG का मेगा प्लान: भारत में वर्कस्पेस पोर्टफोलियो 250 केंद्रों से भी आगे बढ़ेगा, टॉप-3 बाजार बनाने की तैयारी

FY26 की दूसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र की वृद्धि 3.5% पर, पिछले साल से कमजोर रफ्तार दर्ज

जीडीपी के तिमाही अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 में जुलाई से सितंबर के दौरान कृषि एवं संबंधित गतिविधियों का नॉमिनल जीवीए महज 1.8 प्रतिशत बढ़ा है

Last Updated- November 28, 2025 | 10:02 PM IST
Farmer
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान कृषि, वानिकी और मत्स्य क्षेत्र में सकल मूल्यवर्धन (जीवीए) में  वास्तविक हिसाब से 3.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4.1 प्रतिशत की तुलना में कम है।

आज जारी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तिमाही अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 में जुलाई से सितंबर के दौरान कृषि एवं संबंधित गतिविधियों का नॉमिनल जीवीए महज 1.8 प्रतिशत बढ़ा है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 7.6 प्रतिशत की तुलना में कम है। मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में तेज गिरावट के कारण ऐसा हुआ है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में नॉमिनल टर्म में कृषि एवं संबंधित गतिविधियों का जीवीए 3.2 प्रतिशत था। यह भी वित्त वर्ष 2025 की समान अवधि के 7.5 प्रतिशत की तुलना में बहुत कम था। 

बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘खरीफ की फसल अच्छी रहने के कारण कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। इसका असर तीसरी तिमाही में अधिक नजर आएगा।’ जुलाई से सितंबर की अवधि सामान्यतया ऐसी रहती है, जब खरीफ की फसल की बोआई होती है रबी की फसल तैयार हो चुकी होती है।  खरीफ की बोआई जून में शुरू होती है और  कटाई अक्टूबर में शुरू हो जाती है। जीवीए से खरीफ की शुरुआती फसल का भी पता चलता है। कृषि और 2025 में बंपर मॉनसून की असली तस्वीर आने वाली तिमाहियों में सामने आएगी।

First Published - November 28, 2025 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट