facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

India-US Trade Talks: अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीयूष गोयल, व्यापार समझौते को जल्दी पूरा करने की तैयारी

गोयल की यह यात्रा 16 सितंबर को नई दिल्ली में दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों की बैठक के बाद हो रही है।

Last Updated- September 21, 2025 | 11:17 AM IST
Piyush Goyal
Union Minister Piyush Goyal

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (US) का दौरा करेंगे। उनका उद्देश्य अमेरिका के अधिकारियों के साथ बातचीत कर दोनों देशों के लिए लाभकारी व्यापार समझौते को जल्दी समाप्त करने की दिशा में चर्चा को आगे बढ़ाना है, वाणिज्य विभाग ने बताया।

गोयल की यह यात्रा 16 सितंबर को नई दिल्ली में दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों की बैठक के बाद हो रही है। इस बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साउथ एंड सेंट्रल एशिया के असिस्टेंट ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच और भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल शामिल थे। दोनों पक्षों ने हालिया तनावों को पीछे रखते हुए लाभकारी व्यापार समझौते पर तेजी से काम करने का निर्णय लिया। बैठक को सकारात्मक बताया गया।

वाणिज्य विभाग ने कहा, “16 सितंबर 2025 को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के दौरान व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई और इस दिशा में प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया।”

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने पिछले महीने अधिकांश भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत और रूसी तेल पर 25 प्रतिशत सजा-जन्य शुल्क लागू किया था।

अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में हालिया नरमी के संकेत भी सामने आए हैं। इस महीने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेश साझा किए, जिसमें व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने की उम्मीद जताई गई।

फरवरी में मोदी और ट्रंप ने पहली चरण की द्विपक्षीय व्यापार समझौते को 2025 के शरद ऋतु तक पूरा करने का इरादा व्यक्त किया था। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता नवंबर के अंत तक पूरा किया जा सकता है।

First Published - September 21, 2025 | 11:17 AM IST

संबंधित पोस्ट