facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

शिपिंग क्षेत्र के लिए हरित ईंधन केंद्र बनेगा भारत: ऊर्जा मंत्री आरके सिंह

NTPC द्वारा हरित हाइड्रोजन पर आयोजित एक सेमीनार में सिंह ने कहा ‘अगले 10 साल में शिपिंग क्षेत्र हरित हो जाएगा, इसलिए हमें इसके लिए तैयार होना होगा

Last Updated- September 05, 2023 | 10:18 PM IST
RK Singh

केंद्र सरकार शिपिंग क्षेत्र के लिए भारत को हरित हाइड्रोजन, अमोनिया और मेथनॉल ईंधन भरने का केंद्र बनाने पर विचार कर रही है। केंद्रीय बिजली नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि भारत सस्ती दर पर ये हरित ईंधन मुहैया कराएगा।

एनटीपीसी द्वारा हरित हाइड्रोजन पर आयोजित एक सेमीनार में सिंह ने कहा ‘अगले 10 साल में शिपिंग क्षेत्र हरित हो जाएगा, इसलिए हमें इसके लिए तैयार होना होगा। हमें सभी ग्रीन शिप में ईंधन भरने के केंद्र के रूप में उभरना है। यह हमारी महत्त्वाकांक्षा है। साथ ही उन्हें सस्ती दरों पर हरित हाइड्रोजन, अमोनिया और मेथनॉल उपलब्ध कराना है।’सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हरित हाइड्रोजन और हरित अमेनिया के भंडारण के लिए प्रायोगिक परियोजना तैयार कर रही है, जिससे कभी भी अक्षय ऊर्जा उपलब्ध हो सके।

मंत्री ने कहा, ‘हरित हाइड्रोजन या अमोनिया भंडारण के माध्यम से हमें चौबीस घंटे अक्षय ऊर्जा उपलब्ध कराने में सक्षम होना होगा, जिसकी दरें 4.25 से 5.50 रुपये होगी। कई कंपनियों ने पहले ही टर्बाइन बना लिए है, जहां हरित हाइड्रोडन या अमोनिया इस्तेमाल हो सकेगा। प्रायोगिक परियोजना के बाद अब बड़े पैमाने पर ऐसा करने पर ध्यान है।’

इंटरनैशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने ग्रीन हाइड्रोजन इनोवेशन सेंटर (जीएचआईसी) स्थापित करने की घोषणा की है। इसका मकसद हरित हाइड्रोजन के उत्पादन, उपयोग और व्यापार को बढ़ावा देना है।

First Published - September 5, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट