facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

GDP Growth: भारत की आर्थिक विकास दर वित्त वर्ष 25-26 में 6.5% रहने की उम्मीद, S&P ने घटाया अनुमान

यह अनुमान इस धारणा पर आधारित है कि आने वाला मानसून सामान्य रहेगा और कमोडिटी की कीमतें नरम रहेंगी।

Last Updated- March 25, 2025 | 3:39 PM IST
Indian Economy GDP

GDP Growth: S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने मंगलवार को भारत की GDP ग्रोथ के अनुमान को अगले वित्तीय वर्ष के लिए कम कर 6.5 प्रतिशत कर दिया। उनका कहना है कि एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में जारी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका के बढ़ते टैरिफ और ग्लोबलाइजेशन को लेकर चल रहे एक खींचातानी के चलते अर्थव्यवस्था दबाव में रहेगी। अपने एशिया-पैसिफिक के आर्थिक आउटलुक में, S&P ने कहा कि इन बाहरी दबावों के बावजूद, उभरती हुई बाजार अर्थव्यवस्थाओं में घरेलू मांग की गति मजबूत बनी रहेगी।

S&P ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि भारत की GDP 31 मार्च, 2026 को खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में 6.5 प्रतिशत बढ़ेगी। हमारा अनुमान पिछले वित्तीय वर्ष के नतीजे के समान है, लेकिन यह हमारी पहले की भविष्यवाणी 6.7 प्रतिशत से कम है।”

यह अनुमान इस धारणा पर आधारित है कि आने वाला मानसून सामान्य रहेगा और कमोडिटी की कीमतें नरम रहेंगी। खाद्य मुद्रास्फीति में कमी, देश के बजट में वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2026 के लिए घोषित कर लाभऔर उधार लेने की कम लागत भारत में व्यक्तिगत खपत को सपोर्ट देंगे। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के केंद्रीय बैंक इस साल बेंचमार्क ब्याज दरों में कटौती जारी रखेंगे।

S&P ने कहा, “हमारा अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक मौजूदा चक्र में ब्याज दरों में 75 बीपी-100 बीपी की और कटौती करेगा। खाद्य मुद्रास्फीति में कमी और कच्चे तेल की कम कीमतें हेडलाइन मुद्रास्फीति को केंद्रीय बैंक के 4 प्रतिशत के लक्ष्य के करीब लाएंगी, और वित्तीय नीति नियंत्रित रहेगी।”

RBI ने घटाया था रिपो रेट

पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रिपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 6.50 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत कर दिया था। S&P ने कहा कि एशिया-पैसिफिक अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका के बढ़ते टैरिफ और ग्लोबलाइजेशन के खिलाफ सामान्य प्रतिरोध का दबाव महसूस करेंगी। हालांकि, हम देखते हैं कि क्षेत्र की उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं में घरेलू मांग की गति बड़े पैमाने पर बनी रहेगी।

उन्होंने आगे कहा, “एशिया-पैसिफिक पर नीतिगत उपायों और बाहरी दबावों की मात्रा को देखते हुए, हमारे अनुमानों की मजबूती क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं की लचीलापन को दिखाती है।” S&P ने कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन प्रमुख क्षेत्रों में आर्थिक नीति बदल रहा है। घरेलू स्तर पर, आप्रवासन में कमी, नियमों में ढील और करों व सरकारी खर्च में कटौती पर ध्यान है।

First Published - March 25, 2025 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट