facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

परमाणु हथियारों पर नई डील की उम्मीद! ट्रंप बोले- ‘पुतिन का आइडिया अच्छा है’

व्हाइट हाउस से रवाना होते समय जब पत्रकारों ने ट्रंप से इस पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया— “यह मुझे अच्छा विचार लगता है।”

Last Updated- October 06, 2025 | 8:03 AM IST
tump putin
US President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin (File Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का तैनात रणनीतिक परमाणु हथियारों की सीमा बनाए रखने का प्रस्ताव उन्हें “अच्छा विचार” लगता है।

दरअसल, पुतिन ने पिछले महीने यह पेशकश की थी कि रूस स्वेच्छा से उन सीमाओं का पालन करता रहेगा जो 2010 के न्यू स्टार्ट समझौते में तय की गई थीं। यह समझौता फरवरी में समाप्त हो रहा है। पुतिन ने कहा था कि अगर अमेरिका भी ऐसा ही कदम उठाता है, तो रूस इस समझौते के प्रावधानों को मान्यता देता रहेगा।

व्हाइट हाउस से रवाना होते समय जब पत्रकारों ने ट्रंप से इस पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया— “यह मुझे अच्छा विचार लगता है।”

रूस के संयुक्त राष्ट्र राजदूत वासिली नेबेंजिया ने हाल में कहा था कि मास्को अभी भी ट्रंप प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है कि अमेरिका इस प्रस्ताव पर क्या रुख अपनाता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर दोनों देश इस समझौते के तहत परमाणु हथियारों की सीमा बनाए रखने पर सहमत हो जाते हैं, तो यह उस पृष्ठभूमि में एक अहम कदम होगा जब अगस्त के मध्य में अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के बाद अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ा है।

इसी बीच, पुतिन ने रविवार को जारी एक वीडियो संदेश में चेतावनी दी कि अगर अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देता है, जो रूस की गहराई तक निशाना साध सकती हैं, तो इससे “वॉशिंगटन और मास्को के संबंध नष्ट हो जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “अगर अमेरिका ने यह कदम उठाया, तो हमारे रिश्ते खत्म हो जाएंगे या फिर हाल में जो सकारात्मक रुझान दिखे हैं, वे भी समाप्त हो जाएंगे।”

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने पिछले महीने कहा था कि वॉशिंगटन यूक्रेन की उस मांग पर विचार कर रहा है जिसमें उसने रूस के भीतर, यहां तक कि मॉस्को तक हमले में सक्षम मिसाइलें देने की बात कही है। हालांकि, इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी और अन्य तीन सूत्रों ने बताया कि टॉमहॉक मिसाइलों को यूक्रेन भेजना फिलहाल मुश्किल हो सकता है क्योंकि इन मिसाइलों का मौजूदा भंडार अमेरिकी नौसेना और अन्य रक्षा जरूरतों के लिए तय है।

ट्रंप ने रविवार को वर्जीनिया तट के पास अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक पोत जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश का दौरा किया और इसके बाद हैरी एस. ट्रूमैन पोत पर भाषण देने वाले हैं।

गौरतलब है कि टॉमहॉक क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 2,500 किलोमीटर है। ऐसे में यदि यूक्रेन को यह मिसाइलें मिलती हैं, तो पूरा यूरोपीय रूस और क्रेमलिन इसके दायरे में आ जाएंगे।

First Published - October 6, 2025 | 6:49 AM IST

संबंधित पोस्ट