facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

भारत और जर्मनी अगले सप्ताह कौशल मान्यता पर समझौता करेंगे

यह जी-20 का ‘कौशल आधारित प्रवासन मार्ग’ प्रारूप के लिए पहला समझौता होगा

Last Updated- October 18, 2024 | 11:10 PM IST
labour mobility

भारत और जर्मनी श्रम की गतिशीलता और कौशल की मान्यता के लिए अगले सप्ताह समझौता करेंगे। इस मामले के जानकार सूत्रों के मुताबिक इस समझौते से भारत के विशेषज्ञों को आसानी से जर्मनी के उद्योग में नौकरी मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

यह जी-20 का ‘कौशल आधारित प्रवासन मार्ग’ प्रारूप के लिए पहला समझौता होगा। नई दिल्ली में बीते साल सदस्य देशों ने इस प्रारूप पर सहमति जताई थी। इस प्रारूप के अंतर्गत विश्व की 20 अर्थव्यवस्थाओं ने समन्वित कौशल आधारित प्रवासन मार्ग की पहचान की है। इससे वैश्विक स्तर पर कुशल विशेषज्ञों के लिए अवसरों का विस्तार होगा। इससे श्रम बल के औपचारीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा और इससे उद्गम व गंतव्य वाले दोनों देश लाभान्वित होंगे।

सूत्र के मुताबिक, ‘भारत को जनसांख्यिकीय विभाजन और भविष्य के लिए तैयार कुशल श्रमबल का लाभ मिलता है। यूरोप के देशों में विशेष तौर पर जर्मनी कार्यशील उम्र की गिरती जनसंख्या से जूझ रही है और जर्मनी में नई व उभरती तकनीकों में अपेक्षाकृत रूप से अकुशल श्रम बल है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच श्रम गतिशीलता को फायदा मिलेगा और दोनों देश एक-दूसरे के कौशल को मान्यता व प्रमाणित कर पाएंगे।

इससे भारत का श्रम बल गैर पांरपरिक क्षेत्रों जैसे अध्यापन, नर्सिंग और विनिर्माण के क्षेत्र में रोजगार की ओर रुख कर सकता है।’यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों की अगले सप्ताह भारत यात्रा है। भारत और कनाडा के बीच विवाद के कारण संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और अमेरिका में गैर प्रवासी विरोधी बयानबाजी में वृद्धि देखी जा रही है। लिहाजा यह समझौता होने से भारत के कुशल विशेषज्ञों के लिए नए अवसर खुलेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, ‘इस समझौते से 2024 के अंत तक इच्छुक व योग्य श्रमिकों के लिए नए डिजिटल वीजा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस क्रम में जर्मनी भारत के शिक्षण संस्थानों में रोजगार मेला आयोजित करेगा। श्रमिकों के बीच भाषा संबंधी बाधाएं दूर करने के लिए पाठ्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर भी सहयोग होगा।’

इससे पहले जून में दोनों देशों के श्रम मंत्रालयों के अधिकारियों ने दिल्ली में मुलाकात की थी। इसमें अधिकारियों ने स्वास्थ्य व व्यावसायिक सुरक्षा, कामकाजी दुनिया में बदलाव, वैश्विक क्षमता केंद्रों और भविष्य के कार्य को लेकर विचार-विमर्श हुआ। सूत्रों के मुताबिक, ‘अनुमानों के मुताबिक हाल के वर्षों में जर्मनी में कार्य कर रहे भारतीय कुशल श्रमबल में सकारात्मक बदलाव आया है। जर्मनी के उद्योग में कुशल श्रम की स्थितियों पर करीब 1,37,000 भारतीय कौशल वाले व्यवसायों कर रहे हैं। यह संख्या आने वाले सालों में बढ़ने की उम्मीद है।’

First Published - October 18, 2024 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट