facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

भारत और जर्मनी अगले सप्ताह कौशल मान्यता पर समझौता करेंगे

यह जी-20 का ‘कौशल आधारित प्रवासन मार्ग’ प्रारूप के लिए पहला समझौता होगा

Last Updated- October 18, 2024 | 11:10 PM IST
labour mobility

भारत और जर्मनी श्रम की गतिशीलता और कौशल की मान्यता के लिए अगले सप्ताह समझौता करेंगे। इस मामले के जानकार सूत्रों के मुताबिक इस समझौते से भारत के विशेषज्ञों को आसानी से जर्मनी के उद्योग में नौकरी मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

यह जी-20 का ‘कौशल आधारित प्रवासन मार्ग’ प्रारूप के लिए पहला समझौता होगा। नई दिल्ली में बीते साल सदस्य देशों ने इस प्रारूप पर सहमति जताई थी। इस प्रारूप के अंतर्गत विश्व की 20 अर्थव्यवस्थाओं ने समन्वित कौशल आधारित प्रवासन मार्ग की पहचान की है। इससे वैश्विक स्तर पर कुशल विशेषज्ञों के लिए अवसरों का विस्तार होगा। इससे श्रम बल के औपचारीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा और इससे उद्गम व गंतव्य वाले दोनों देश लाभान्वित होंगे।

सूत्र के मुताबिक, ‘भारत को जनसांख्यिकीय विभाजन और भविष्य के लिए तैयार कुशल श्रमबल का लाभ मिलता है। यूरोप के देशों में विशेष तौर पर जर्मनी कार्यशील उम्र की गिरती जनसंख्या से जूझ रही है और जर्मनी में नई व उभरती तकनीकों में अपेक्षाकृत रूप से अकुशल श्रम बल है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच श्रम गतिशीलता को फायदा मिलेगा और दोनों देश एक-दूसरे के कौशल को मान्यता व प्रमाणित कर पाएंगे।

इससे भारत का श्रम बल गैर पांरपरिक क्षेत्रों जैसे अध्यापन, नर्सिंग और विनिर्माण के क्षेत्र में रोजगार की ओर रुख कर सकता है।’यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों की अगले सप्ताह भारत यात्रा है। भारत और कनाडा के बीच विवाद के कारण संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और अमेरिका में गैर प्रवासी विरोधी बयानबाजी में वृद्धि देखी जा रही है। लिहाजा यह समझौता होने से भारत के कुशल विशेषज्ञों के लिए नए अवसर खुलेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, ‘इस समझौते से 2024 के अंत तक इच्छुक व योग्य श्रमिकों के लिए नए डिजिटल वीजा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस क्रम में जर्मनी भारत के शिक्षण संस्थानों में रोजगार मेला आयोजित करेगा। श्रमिकों के बीच भाषा संबंधी बाधाएं दूर करने के लिए पाठ्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा पर भी सहयोग होगा।’

इससे पहले जून में दोनों देशों के श्रम मंत्रालयों के अधिकारियों ने दिल्ली में मुलाकात की थी। इसमें अधिकारियों ने स्वास्थ्य व व्यावसायिक सुरक्षा, कामकाजी दुनिया में बदलाव, वैश्विक क्षमता केंद्रों और भविष्य के कार्य को लेकर विचार-विमर्श हुआ। सूत्रों के मुताबिक, ‘अनुमानों के मुताबिक हाल के वर्षों में जर्मनी में कार्य कर रहे भारतीय कुशल श्रमबल में सकारात्मक बदलाव आया है। जर्मनी के उद्योग में कुशल श्रम की स्थितियों पर करीब 1,37,000 भारतीय कौशल वाले व्यवसायों कर रहे हैं। यह संख्या आने वाले सालों में बढ़ने की उम्मीद है।’

First Published - October 18, 2024 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट