facebookmetapixel
अनुकूल नीतियों से भारत में जहाज पंजीकरण को मिल रही रफ्तारप्रधानमंत्री मोदी ने निर्यातकों से कहा – एफटीए का पूरा लाभ उठाएं, नए बाजारों में अवसर तलाशेंसात राज्यों ने बॉन्ड नीलामी से जुटाए ₹11,600 करोड़, महाराष्ट्र ने निविदाएं ठुकराईंजीएसटी सुधारों के बाद अब सीमा शुल्क सुधारों पर काम तेज: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलपोर्टफोलियो को चट्टान जैसी मजबूती देगा ये Cement Stock! Q2 में 268% उछला मुनाफा, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइससरकार फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को हासिल करेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसाBilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदान

वित्त वर्ष 23 में राज्यों की वित्तीय सेहत में सुधार, मगर कर्ज अभी भी उच्च स्तर पर : RBI रिपोर्ट

समेकन की प्रमुख वजह राजस्व व्यय में गिरावट और राज्य जीएसटी के माध्यम से राज्यों का खुद का कर राजस्व बढ़ना है

Last Updated- June 28, 2023 | 10:16 PM IST
States’ improve financial profile in Fy23: FSR ; Yet debt levels stay high, warranting further consolidation
Business Standard

कोविड महामारी की विपरीत परिस्थितियों के बाद वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राज्यों की वित्तीय सेहत में तेज सुधार हुआ है।

वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) के मुताबिक राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों (UT) का समेकित सकल राजकोषीय घाटा (GFD) वित्त वर्ष 21 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 4.1 प्रतिशत के शीर्ष स्तर पर था। यह वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 23 में 2.8 प्रतिशत रह गया। एफएसआर के मुताबिक यह स्तर वित्त वर्ष 23 के 3.4 प्रतिशत बजट अनुमान की तुलना में बहुत कम है।

समेकन की प्रमुख वजह राजस्व व्यय में गिरावट और राज्य जीएसटी के माध्यम से राज्यों का खुद का कर राजस्व बढ़ना है।

चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) में राज्यों ने जीएफडी-जीडीपी अनुपात 3.2 प्रतिशत रखा है, जो केंद्र सरकार द्वारा तय सांकेतिक लक्ष्य 3.5 प्रतिशत से कम है। वित्त वर्ष 23 में जीएफडी 2.8 प्रतिशत था। इसके पहले के साल (वित्त वर्ष 21) में यह बहुत ज्यादा था, क्योंकि कोविड-19 की पहली लहर का बुरा असर पड़ा था।

भारतीय रिजर्व बैंक के एफएसआर में कहा गया है कि राज्यों का पूंजीगत व्यय 2021-22 में जीडीपी के 2.5 प्रतिशत के बराबर पहुंच गया था और 2022-23 में भी यह इतना ही बना रहा।

राज्यों का पूंजीगत व्यय 2023-24 के बजट अनुमान में जीडीपी के 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर राजस्व व्यय 2021-22 के जीडीपी के 14.2 प्रतिशत से घटकर 2022-23 (पीए) में 13.5 प्रतिशत रह गया। इसकी वजह से व्यय की गुणवत्ता में सुधार आया है।

राज्यों के राजस्व व्यय और पूंजीगत आवंटन (आरईसीओ) का अनुपात 2020-21 के 7.1 की तुलना में सुधरकर 2023-24 में बजट अनुमान के मुताबिक 5.1 प्रतिशत हो गया है।

राज्यों द्वारा राजकोषीय समेकन के गंभीर प्रयास से उनकी कुल बकाया देनदारी में भी पिछले 3 साल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। मार्च 2021 के अंत में यह 15 साल के शीर्ष स्तर जीडीपी के 31 प्रतिशत के बराबर था, जो मार्च 2023 के अंत में घटकर जीडीपी के 27.9 प्रतिशत पर आ गया है।

First Published - June 28, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट