अक्सर निवेशक ये सवाल पूछते हैं “क्या वोडाफोन आइडिया में अब पैसा लगाना सही रहेगा?” और अब इसका जवाब शायद “हां” हो सकता है, क्योंकि कंपनी के लिए सुप्रीम कोर्ट से आई है बड़ी राहत की खबर। 3 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार चाहे तो वोडाफोन आइडिया के पूरे AGR बकाया (Adjusted Gross Revenue) की दोबारा जांच कर सकती है, सिर्फ ₹9,450 करोड़ की अतिरिक्त रकम की नहीं। इसका मतलब सरकार अगर चाहे तो कंपनी का पूरा बकाया हिसाब फिर से देख सकती है, जिससे वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत मिल सकती है।