facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

IIP: जनवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 3.8 फीसदी बढ़ा, पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत की आई कमी- NSO

NSO की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी घटकर 3.8 फीसदी हो गया है।

Last Updated- March 12, 2024 | 7:52 PM IST
IIP Data: Industrial production at 6-month high in November, strong performance of manufacturing sector नवंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6 महीने के हाई पर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का दमदार प्रदर्शन

अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर भारत के लिए एक बड़ी खबर आई है। साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी घटकर 3.8 फीसदी हो गया है। यह जानकारी NSO ने आज दी।

हालांकि मासिक आधार पर (MoM) देखा जाए तो दिसंबर 2023 के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। दिसंबर 2023 में भी यह 3.8 फीसदी पर ही था।  गौरतलब है कि पिछले साल की समान अवधि यानी जनवरी 2023 में यह 5.8 फीसदी था। बता दें कि IIP वह डेटा होता है जिसके जरिये औद्योगिक उत्पादन मापा जाता है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कितना ग्रोथ

NSO के डेटा से पता चलता है कि पिछले साल के मुकाबले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी गिरावट आई है। पिछले साल जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ऑउटपुट 4.5 फीसदी था, जो जनवरी 2024 में घटकर 3.2 फीसदी हो गया है। मासिक आधार पर देखें तो दिसंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा था। इस लिहाज से मैन्युफैक्चरिंग में मासिक आधार पर बढ़ोतरी देखी गई है।

माइनिंग प्रोडक्शन

जनवरी 2024 में माइनिंग प्रोडक्शन 5.9 फीसदी बढ़ा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 3.1 फीसदी की कमी आई है। जनवरी 2023 में माइनिंग प्रोडक्शन 9 फीसदी पर था। जबकि, पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में यह 5.1 फीसदी बढ़ा। इस लिहाज से माइनिंग में भी 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी मासिक आधार पर जनवरी 2024 में दर्ज की गई है।

पावर ऑउटपुट

डेटा से पता चलता है कि पावर ऑउटपुट 5.6 फीसदी बढ़ा है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इलेक्ट्रिसिटी ऑउटपुट 12.7 फीसदी था। जबकि दिसंबर 2023 में बिजली उत्पादन 1.2 फीसदी की दर से बढ़ा। इस डेटा के मुताबिक जनवरी 2024 में बिजली उत्पादन में सालाना आधार पर भारी गिरावट तो वहीं मासिक आधार पर भारी बढ़त देखी गई।

वित्त वर्ष 24 में अबतक कितनी बढ़ोतरी?

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में IIP की कुल वृद्धि दर 5.9 फीसदी रही है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5.5 फीसदी था।

First Published - March 12, 2024 | 5:57 PM IST

संबंधित पोस्ट