facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

IIP: जनवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 3.8 फीसदी बढ़ा, पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत की आई कमी- NSO

NSO की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी घटकर 3.8 फीसदी हो गया है।

Last Updated- March 12, 2024 | 7:52 PM IST
IIP Data: Industrial production at 6-month high in November, strong performance of manufacturing sector नवंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6 महीने के हाई पर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का दमदार प्रदर्शन

अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर भारत के लिए एक बड़ी खबर आई है। साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी घटकर 3.8 फीसदी हो गया है। यह जानकारी NSO ने आज दी।

हालांकि मासिक आधार पर (MoM) देखा जाए तो दिसंबर 2023 के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। दिसंबर 2023 में भी यह 3.8 फीसदी पर ही था।  गौरतलब है कि पिछले साल की समान अवधि यानी जनवरी 2023 में यह 5.8 फीसदी था। बता दें कि IIP वह डेटा होता है जिसके जरिये औद्योगिक उत्पादन मापा जाता है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कितना ग्रोथ

NSO के डेटा से पता चलता है कि पिछले साल के मुकाबले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी गिरावट आई है। पिछले साल जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ऑउटपुट 4.5 फीसदी था, जो जनवरी 2024 में घटकर 3.2 फीसदी हो गया है। मासिक आधार पर देखें तो दिसंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा था। इस लिहाज से मैन्युफैक्चरिंग में मासिक आधार पर बढ़ोतरी देखी गई है।

माइनिंग प्रोडक्शन

जनवरी 2024 में माइनिंग प्रोडक्शन 5.9 फीसदी बढ़ा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 3.1 फीसदी की कमी आई है। जनवरी 2023 में माइनिंग प्रोडक्शन 9 फीसदी पर था। जबकि, पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में यह 5.1 फीसदी बढ़ा। इस लिहाज से माइनिंग में भी 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी मासिक आधार पर जनवरी 2024 में दर्ज की गई है।

पावर ऑउटपुट

डेटा से पता चलता है कि पावर ऑउटपुट 5.6 फीसदी बढ़ा है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इलेक्ट्रिसिटी ऑउटपुट 12.7 फीसदी था। जबकि दिसंबर 2023 में बिजली उत्पादन 1.2 फीसदी की दर से बढ़ा। इस डेटा के मुताबिक जनवरी 2024 में बिजली उत्पादन में सालाना आधार पर भारी गिरावट तो वहीं मासिक आधार पर भारी बढ़त देखी गई।

वित्त वर्ष 24 में अबतक कितनी बढ़ोतरी?

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में IIP की कुल वृद्धि दर 5.9 फीसदी रही है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5.5 फीसदी था।

First Published - March 12, 2024 | 5:57 PM IST

संबंधित पोस्ट