facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

IIP: जनवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 3.8 फीसदी बढ़ा, पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत की आई कमी- NSO

NSO की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी घटकर 3.8 फीसदी हो गया है।

Last Updated- March 12, 2024 | 7:52 PM IST
IIP Data: Industrial production at 6-month high in November, strong performance of manufacturing sector नवंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6 महीने के हाई पर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का दमदार प्रदर्शन

अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर भारत के लिए एक बड़ी खबर आई है। साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में भारत का औद्योगिक उत्पादन (IIP) पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी घटकर 3.8 फीसदी हो गया है। यह जानकारी NSO ने आज दी।

हालांकि मासिक आधार पर (MoM) देखा जाए तो दिसंबर 2023 के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। दिसंबर 2023 में भी यह 3.8 फीसदी पर ही था।  गौरतलब है कि पिछले साल की समान अवधि यानी जनवरी 2023 में यह 5.8 फीसदी था। बता दें कि IIP वह डेटा होता है जिसके जरिये औद्योगिक उत्पादन मापा जाता है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कितना ग्रोथ

NSO के डेटा से पता चलता है कि पिछले साल के मुकाबले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी गिरावट आई है। पिछले साल जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ऑउटपुट 4.5 फीसदी था, जो जनवरी 2024 में घटकर 3.2 फीसदी हो गया है। मासिक आधार पर देखें तो दिसंबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9 फीसदी बढ़ा था। इस लिहाज से मैन्युफैक्चरिंग में मासिक आधार पर बढ़ोतरी देखी गई है।

माइनिंग प्रोडक्शन

जनवरी 2024 में माइनिंग प्रोडक्शन 5.9 फीसदी बढ़ा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 3.1 फीसदी की कमी आई है। जनवरी 2023 में माइनिंग प्रोडक्शन 9 फीसदी पर था। जबकि, पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में यह 5.1 फीसदी बढ़ा। इस लिहाज से माइनिंग में भी 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी मासिक आधार पर जनवरी 2024 में दर्ज की गई है।

पावर ऑउटपुट

डेटा से पता चलता है कि पावर ऑउटपुट 5.6 फीसदी बढ़ा है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इलेक्ट्रिसिटी ऑउटपुट 12.7 फीसदी था। जबकि दिसंबर 2023 में बिजली उत्पादन 1.2 फीसदी की दर से बढ़ा। इस डेटा के मुताबिक जनवरी 2024 में बिजली उत्पादन में सालाना आधार पर भारी गिरावट तो वहीं मासिक आधार पर भारी बढ़त देखी गई।

वित्त वर्ष 24 में अबतक कितनी बढ़ोतरी?

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में IIP की कुल वृद्धि दर 5.9 फीसदी रही है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5.5 फीसदी था।

First Published - March 12, 2024 | 5:57 PM IST

संबंधित पोस्ट