facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

IIP Data: जून में देश का औद्योगिक उत्पादन 3.7 प्रतिशत बढ़ा

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन जून 2022 में 12.6 फीसदी बढ़ा था।

Last Updated- August 11, 2023 | 8:36 PM IST
IIP Data: Industrial production at 6-month high in November, strong performance of manufacturing sector नवंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6 महीने के हाई पर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का दमदार प्रदर्शन

भारत के औद्योगिक उत्पादन (IIP Data) में जून 2023 माह के दौरान 3.7 फीसदी का इजाफा हुआ । शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की तरफ से जारी डेटा के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन जून 2022 में 12.6 फीसदी बढ़ा था।

वहीं, जून 2023 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.1 फीसदी बढ़ा। समीक्षाधीन माह के दौरान खनन उत्पादन 7.6 प्रतिशत जबकि बिजली उत्पादन 4.2 प्रतिशत बढ़ा।

इसके अलावा अप्रैल-जून 2023 में औद्योगिक उत्पादन 4.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि इससे पिछली वर्ष की इसी तिमाही में इसमें 12.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ था।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘मार्च, 2020 के बाद से कोविड-19 महामारी के कारण असामान्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष की इसी अवधि में विभिन्न क्षेत्रों में हुई वृद्धि दर का विश्लेषण किया जाना चाहिए।’’

आईआईपी में सालाना आधार पर वृद्धि जून, 2023 में उम्मीद से कम 

इक्रा लि. की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘‘आईआईपी में सालाना आधार पर वृद्धि जून, 2023 में उम्मीद से कम रही और यह तीन महीने के निचले स्तर 3.7 प्रतिशत पर आ गई। इससे बुनियादी उद्योग की वृद्धि से जो उम्मीद बंधी थी, वह सही साबित नहीं हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तिमाही आधार पर वृद्धि दर में गिरावट का कारण विनिर्माण क्षेत्र का कमजोर प्रदर्शन है। हालांकि, आलोच्य महीने में कम बारिश से खनन और बिजली क्षेत्र की वृद्धि में सुधार देखने को मिला।’’

खनन उत्पादन में आलोच्य महीने में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी महीने में क्षेत्र का उत्पादन 7.8 प्रतिशत बढ़ा था। उपयोग आधारित वर्गीकरण के तहत पूंजीगत वस्तुओं के खंड में इस साल जून में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो एक साल पहले इसी महीने में 28.6 प्रतिशत थी। टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन में आलोच्य महीने में 6.9 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 25.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

गैर-टिकाऊ उपभोक्ता सामान का उत्पादन इस साल जून महीने में 1.2 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। बुनियादी ढांचा/निर्माण वस्तुओं की वृद्धि दर आलोच्य महीने में 11.3 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी महीने में 9.4 प्रतिशत थी।

आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं के उत्पादन में जून, 2023 में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में क्षेत्र का उत्पादन 13.8 प्रतिशत बढ़ा था। मध्यवर्ती वस्तुओं का उत्पादन जून महीने में 4.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 10.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published - August 11, 2023 | 5:48 PM IST

संबंधित पोस्ट