facebookmetapixel
Ram Temple flag hoisting: प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम मंदिर ​शिखर पर फहराई धर्मध्वजाChemical Stock: स्टॉक स्प्लिट + बोनस का डबल धमाका! शेयर लगातार दूसरे दिन 5% उछला, एक महीने में 130% रिटर्नSudeep Pharma IPO अप्लाई करने का आखिरी मौका, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग का इशाराआज फ्री, कल फीस! AI कंपनियों की बड़ी चाल- लेकिन क्या यूजर्स पैसे देंगे?Gold silver price today: सोना की कीमतें फिर ₹1.25 लाख के पार, चांदी भी चमकी; चेक करें भावन्यायमूर्ति सूर्यकांत ने पहले दिन दो घंटे में 17 मामलों की सुनवाई की, बदली केस सुनवाई की व्यवस्थापहली छमाही में घटा संस्थागत शेयरधारकों का असंतोष17 तिमाहियों में सबसे कमजोर बिक्री! आखिर क्यों पिछड़ रहीं बड़ी कंपनियां?बेसिक सर्विसेज डीमैट खाते के लिए सेबी का प्रस्तावएम्फी की आगामी कवायद में नए सूचीबद्ध शेयरों का रहेगा वर्चस्व

21 मिनट में मिला GST नंबर! नई फास्ट-ट्रैक योजना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

1 नवंबर से शुरू हुई नई प्रणाली में दो-तिहाई जीएसटी रजिस्ट्रेशन 24 घंटे में मंजूर; सबसे तेज मंजूरी 21 मिनट में

Last Updated- November 25, 2025 | 8:59 AM IST
GST

केंद्र सरकार की नई फॉस्ट ट्रैक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण योजना के तहत स्वचालित मंजूरियों में तेजी से उछाल आई है। यह योजना 1 नवंबर से शुरू हुई थी। अधिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस महीने के पहले 15 दिनों में 1,42,000 आवेदनों को मंजूरी दी गई। इस अवधि के दौरान जारी सभी पंजीकृत मंजूरियों में स्वचालित मंजूरियों की हिस्सेदारी दो तिहाई है।

नई व्यवस्था में कुल 2,17,000 जीएसटी पंजीकरण को मंजूरी दी गई थी। इनमें 66 प्रतिशत पंजीकरण ‘नई योजना के तहत 24 घंटे में मंजूरी दी गई’। इस योजना के तहत सबसे तेज मंजूरी 21 मिनट में दी गई थी। जीएसटीएन के सूत्र ने बताया, ‘नई प्रणाली में पहला पंजीकरण 1 नवंबर को 12:16 दोपहर में जारी किया गया था।’

जीएसटी परिषद ने सितंबर में हुई 56वीं बैठक में जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया को आसान, सुचारु और अधिक पारदर्शी बनाने वाले डिजाइन को मंजूरी दी थी। इस क्रम में 1 नवंबर, 2025 से जीएसटी सरलीकृत पंजीकरण प्रक्रिया के तहत दो तरह के मामलों में तीन कार्यदिवसों में पंजीकरण जारी किया गया : वे आवेदक जिन्हें सिस्टम डेटा विश्लेषण के आधार पर पहचानता है और स्वयं प्रति माह 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं आउटपुट कर देयता का आकलने करने वाले हैं। इस सिलसिले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते माह कहा था ‘इस एकल सुधार से 96 प्रतिशत नए आवेदकों को लाभ मिलने की संभावना है।’

अधिकारियों के अनुसार संशोधित जीएसटी ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया ने नए करदाताओं के सिस्टम में प्रवेश की गति को महत्त्वपूर्ण रूप से पुनर्गठित किया है। अधिकारियों से मिली शुरुआती प्रतिक्रिया से पता चलता है कि नई पंजीकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।’फेडरेशन ऑफ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा ने बताया, ‘केंद्र सरकार की 1 नवंबर से शुरू नई योजना में छोटे कारोबारी और प्रोफोशनल 24 घंटे में जीएसटी का पंजीकरण प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना में ज्यादातर पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईटी फ्रीलांसर और अन्य सलाहकार आते हैं।’

चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म डी सी जी ऐंड कंपनी के पार्टनर दीपक अरोड़ा के अनुसार यह योजना छोटे करदाताओं की मदद के लिए सरकार की बेहतरीन पहल है। उन्होंने बताया, ‘मैंने इस प्रक्रिया का अनुभव किया है जो निर्धारित समय से पहले कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से काम कर रही है। समुदाय इस कदम से बहुत खुश है।’

सीए प्रीतम माहुरे ऐंड एसोसिएट्स के संस्थापक प्रीतम माहुरे ने कहा, ‘जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद हम व्यवसायों को तेजी से जीएसटी पंजीकरण प्रदान होते हुए देख रहे हैं। यह पहले के वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है – अब पंजीकरण कुछ ही दिनों और कभी-कभी कुछ ही घंटों में हो जाते हैं जबकि पहले पंजीकरण में कुछ हफ़्ते लगते थे।’

First Published - November 25, 2025 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट