facebookmetapixel
H1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेज

GST Collection: दस महीने में दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी, सरकार की झोली में आए 1.72 लाख करोड़ रुपये

2023-24 के बजट में केंद्रीय जीएसटी संग्रह बढ़कर 8.11 लाख करोड़ रुपये और उपकर 1.45 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है।

Last Updated- January 31, 2024 | 9:39 PM IST
Taxpayers will not be able to file GSTR-1 from September 1 without providing valid bank account information' वैलिड बैंक अकाउंट की जानकारी दिए बिना एक सितंबर से GSTR-1 दाखिल नहीं कर पाएंगे करदाता

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का मासिक आंकड़ा दूसरे शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है। जनवरी महीने में 1.72 लाख करोड़ रुपये कर संग्रह हुआ, जो पिछले साल के समान महीने में हुए 1.56 लाख करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह की तुलना में 10.4 प्रतिशत ज्यादा है।

जीएसटी संग्रह के ये आंकड़े 31 जनवरी को शाम 5 बजे तक के हैं। इसका मतलब यह है कि इस महीने में कुछ धन और आया होगा। इससे सरकार का केंद्रीय जीएसटी संग्रह बजट अनुमान (बीई) की तुलना में 2023-24 के संशोधित अनुमान (आरई) में बढ़ जाएगा।

गुरुवार को पेश होने जा रहे अंतरिम बजट में यह आंकड़े बढ़े हुए नजर आएंगे। बहरहाल जीएसटी उपकर बजट अनुमान के करीब रह सकता है।

2023-24 के बजट में केंद्रीय जीएसटी संग्रह बढ़कर 8.11 लाख करोड़ रुपये और उपकर 1.45 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। वित्त मंत्रालय ने जनवरी महीने में सीजीएसटी, उपकर संग्रह के अलग-अलग आंकड़े नहीं दिए है।

वित्त वर्ष 2024 में दिसंबर तक सीजीएसटी से 6.29 लाख करोड़ रुपये आए हैं। अगर हम कल्पना करें कि सीजीएसटी का संग्रह जनवरी में 72,934 करोड़ रुपये है, जैसा कि अक्टूबर में था, क्योंकि हर महीने में कुल जीएसटी संग्रह करीब बराबर रहा है, तो केंद्रीय जीएसटी 7.01 लाख करोड़ रुपये होगा। अभी वित्त वर्ष की समाप्ति में 2 महीने बचे हैं, ऐसे में 1.10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े आसानी से हासिल हो सकते हैं।

इसी तरह से उपकर से वित्त वर्ष 2024 के जनवरी तक 1.20 लाख करोड़ रुपये आए है। अगर हम इस आधार पर अनुमान लगाएं तो यह वित्त वर्ष 24 में 1.45 लाख करोड़ रुपये के बहुत करीब रह सकता है।

इस हिसाब से औसत मासिक संग्रह 12,000 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। चालू वित्त वर्ष में यह तीसरा महीना है, जब जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है।

अक्टूबर में भी जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा है, ऐसे में अगर वास्तविक आंकड़ों को देखेंगे तो ये कुछ अधिक हैं। अक्टूबर में जीएसटी से प्राप्तियां 1,72,003 करोड़ रुपये रही हैं, जबकि 31 जनवरी शाम 5 बजे तक 1,72,003 करोड़ रुपये आ चुके हैं, जो अक्टूबर की तुलना में 126 करोड़ रुपये ज्यादा है।

इस वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2024 में अप्रैल महीने में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये था, जो अब तक का सबसे ज्यादा संग्रह है। मार्च और अप्रैल में जीएसटी संग्रह अन्य महीनों की तुलना में सामान्यतया ज्यादा रहता है।

केपीएमजी में पार्टनर और अप्रत्यक्ष कर के राष्ट्रीय प्रमुख अभिषेक जैन ने कहा, ‘जीएसटी संग्रह में लगातार वृद्धि और जनवरी में दूसरे उच्च स्तर पर संग्रह अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी उपलब्धि है।’

First Published - January 31, 2024 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट