facebookmetapixel
Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शन

GST Collection: मार्च में GST से रिकॉर्ड कमाई, सरकारी खजाने में आए ₹1.96 लाख करोड़

रिफंड को समायोजित करने के बाद, मार्च 2025 में शुद्ध GST राजस्व 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो पिछले साल की तुलना में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है।

Last Updated- April 01, 2025 | 5:23 PM IST
GST 2.0
प्रतीकात्मक तस्वीर

मार्च 2025 में GST का कुल संग्रह 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। मंगलवार को सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घरेलू लेनदेन से GST राजस्व 8.8 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि आयातित वस्तुओं से मिला राजस्व 13.56 प्रतिशत बढ़कर 46,919 करोड़ रुपये हो गया। मार्च के दौरान कुल रिफंड 41 प्रतिशत बढ़कर 19,615 करोड़ रुपये रहा।

रिफंड को समायोजित करने के बाद, मार्च 2025 में शुद्ध GST राजस्व 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो पिछले साल की तुलना में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है।

फरवरी में 1.84 ट्रिलियन रुपये का कुल संग्रह

फरवरी 2025 में GST का कुल संग्रह 9.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.84 ट्रिलियन रुपये था। आधिकारिक डेटा के अनुसार, Central GST से 35,204 करोड़ रुपये, State GST से 43,704 करोड़ रुपये, एकीकृत GST से 90,870 करोड़ रुपये और क्षतिपूर्ति उपकर (compensation cess) से 13,868 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था।

फरवरी के दौरान घरेलू लेनदेन से GST राजस्व 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1.42 ट्रिलियन रुपये रहा था, जबकि आयात से राजस्व 5.4 प्रतिशत बढ़कर 41,702 करोड़ रुपये हो गया। फरवरी में जारी कुल रिफंड 20,889 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 17.3 प्रतिशत अधिक था। फरवरी 2025 में शुद्ध GST संग्रह 8.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.63 ट्रिलियन रुपये रहा था।

फरवरी 2024 में सकल और शुद्ध GST राजस्व क्रमशः 1.68 ट्रिलियन रुपये और 1.50 ट्रिलियन रुपये था। हालांकि, फरवरी 2025 में 1.84 ट्रिलियन रुपये का सकल GST संग्रह जनवरी 2025 में 1.96 ट्रिलियन रुपये के संग्रह से कम रहा।

First Published - April 1, 2025 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट