facebookmetapixel
डायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाए

GST Collection: फरवरी में जीएसटी संग्रह 12 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

Last Updated- March 01, 2023 | 4:39 PM IST
GST
Shutterstock

माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह फरवरी में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को फरवरी, 2023 के GST संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में उपकर के तौर पर 11,931 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ जो GST लागू होने के बाद का सर्वाधिक स्तर है।

हालांकि, जनवरी की तुलना में फरवरी में GST राजस्व में गिरावट आई है। जनवरी, 2023 में 1.57 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ था जो अब तक का दूसरा सर्वोच्च स्तर है। अप्रैल, 2022 में एकत्रित 1.68 लाख करोड़ रुपये GST का सर्वोच्च स्तर है।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘फरवरी, 2023 में कुल GST संग्रह 1,49,577 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 27,662 करोड़ रुपये है जबकि राज्य जीएसटी (SGST) संग्रह 34,915 करोड़ रुपये है। वहीं एकीकृत जीएसटी (IGST) के मद में 75,069 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं। इसके अलावा 11,931 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है।’

एक साल पहले के समान महीने में GST संग्रह 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह फरवरी, 2023 में GST संग्रह सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा है। मंत्रालय ने कहा कि फरवरी के महीने में 28 दिनों के ही होने से अमूमन GST संग्रह अन्य महीनों की तुलना में कम ही होता है।

First Published - March 1, 2023 | 3:48 PM IST

संबंधित पोस्ट