हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर, 2022) में सरकार की कुल देनदारी 2.6 फीसदी बढ़कर 150.95 लाख करोड़ रुपये हो गई। नवीनतम सार्वजनिक कर्ज प्रबंधन रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
सितंबर तिमाही में सरकार की कुल देनदारी 147.19 लाख करोड़ रुपये थी। इस तरह तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में सरकार की देनदारी 2.6 फीसदी बढ़ गई।
वास्तविक संदर्भ में, सरकार के ‘सार्वजनिक खाते’ के तहत देनदारियों समेत उसकी कुल देनदारियां दिसंबर 2022 के अंत में बढ़कर 1,50,95,970.8 करोड़ रुपये हो गईं। वहीं 30 सितंबर तक कुल देनदारियां 1,47,572.2 करोड़ रुपये थीं।
वित्त मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर तिमाही में कुल निर्गम देनदारियों में से 89 फीसदी सार्वजनिक कर्ज के मद में रहा, जबकि सितंबर तिमाही में यह 89.1 फीसदी रहा था। बकाया पुरानी प्रतिभूतियों के करीब 28.29 फीसदी की परिपक्वता पांच साल से कम की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने दिसंबर तिमाही में पुरानी प्रतिभूतियों के जरिये 3.51 लाख करोड़ रुपये की राशि जुटाई जो उधारी कैलेंडर में अधिसूचित 3.18 लाख करोड़ रुपये की राशि से अधिक है।