facebookmetapixel
Gold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियतासाबुन, शैम्पू से लेकर बिस्कुट तक सस्ते! सरकार ने GST घटाकर 18% से 5% किया

भारत-जर्मनी व्यापार दोगुना करने पर सहमति, FTA वार्ता को गति देने पर जोर

जर्मन विदेश मंत्री योहान वाडेफुल ने भारत यात्रा के दौरान कहा, भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता जल्द पूरा होना चाहिए

Last Updated- September 04, 2025 | 9:28 AM IST
India Germany

भारत की यात्रा पर आए जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल ने बुधवार को कहा कि उनका देश भारत और जर्मनी के द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने को लेकर उत्सुक है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका देश इस बात का ‘तगड़ा’ हिमायती है कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर शीघ्रता से वार्ता संपन्न हो तथा उसे लागू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ सके। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘अगर दूसरे व्यापार का मार्ग बाधित करते हैं तो हमें इन बाधाओं को कम करना चाहिए।’

वाडेफुल की दो दिवसीय यात्रा पहले ही होनी थी लेकिन वह उस समय हुई जब प्रधानमंत्री मोदी शांघाई सहयोग संगठन की बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलकर लौटे हैं। अमेरिका द्वारा भारत पर दंडात्मक शुल्क लगाए जाने के बाद से भारत और यूरोपीय संघ के बीच शीघ्र समझौता जरूरी हो गया है। इस बीच भारत ने रूस और चीन के साथ अपने रिश्तों को नए सिरे से संतुलित करने का प्रयास किया है।

रूस के साथ भारत के संबंधों और रूसी तेल की खरीद का उल्लेख करते हुए वाडेफुल ने कहा, ‘मुझे पता है कि इस मुद्दे पर हमारी भारतीय मित्रों से 100 प्रतिशत सहमति नहीं है।’ उन्होंने भारत से आग्रह किया कि वह मास्को के साथ अपने संबंधों का उपयोग करके रूस को यूक्रेन के साथ शांति स्थापित करने के लिए मनाने की कोशिश करे। जब उनसे अमेरिका द्वारा रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाने के सवाल पर उनसे पूछा गया, तो वह इस सवाल को टाल गए।

जर्मनी के विदेश मंत्री ने कहा कि जर्मनी ने रूस को वार्ता की मेज पर लाने के लिए ट्रंप के प्रयासों का समर्थन किया था। उन्होंने यूरोपीय संघ द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि ये ‘लक्षित’ हैं लेकिन ‘शुल्क नहीं हैं’। उन्होंने कहा कि इनका उद्देश्य रूस के युद्ध को वित्तीय रूप से कमजोर करना है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि मास्को इन प्रतिबंधों से बचने के ‘वैकल्पिक रास्ते’ खोज रहा है।

अमेरिकी शुल्कों का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता हमारे साझा हित में है और यह विश्व अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम करेगा। उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसी बात है जिसकी आज विश्व अर्थव्यवस्था को वाकई में आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों को शुल्क दरें कम करने और कारोबार तथा आर्थिक सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता है।

जयशंकर ने जर्मनी की द्विपक्षीय व्यापार को 50 अरब यूरो से दोगुना करने की मंशा का स्वागत किया और कहा कि वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक परिदृश्य में अस्थिरता ने भारत और जर्मनी के बीच संबंधों को विस्तार देने के लिए एक ‘अत्यंत ठोस’ आधार प्रदान किया है। जयशंकर ने कहा कि हम वाडेफुल की इच्छा और आशावाद को साझा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि बातचीत का एक और दौर जल्द ही होगा। हम चाहते हैं कि यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में निर्णायक निष्कर्ष तक पहुंचे।‘ उन्होंने यह भी कहा कि जर्मन विदेश मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ‘जर्मनी यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत में अपनी पूरी ताकत लगाएगा।’

दोनों विदेश मंत्रियों ने इस बात को रेखांकित किया कि नीतियों में ठहराव होना चाहिए और वे ऐसी होनी चाहिए जिनके बारे में अनुमान लगाया जा सके। वाडेफुल ने कहा कि जर्मनी के लिए एशिया का मतलब भारत है वैसे ही जैसे भारत के लिए जर्मनी यूरोपीय संघ के समान है।

First Published - September 4, 2025 | 9:28 AM IST

संबंधित पोस्ट