facebookmetapixel
India-EU FTA के बाद यूरोप आने वाली कारें होंगी सस्ती, 110% से घटकर 40% हो जाएगा इंपोर्ट टैक्सPadma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना

चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ 8 फीसदी के बेहद करीब रहने की उम्मीद – RBI गवर्नर

GDP Growth Rate: ग्रामीण मांग में सुधार हो रहा है और यह एक साल पहले की तुलना में काफी मजबूत है, जबकि शहरी मांग काफी मजबूत बनी हुई है।

Last Updated- March 06, 2024 | 7:11 PM IST
Indian economic growth

GDP Growth Rate: मार्च में समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ आठ फीसदी के बेहद करीब रहने की उम्मीद है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने टेलीविजन चैनल ईटी नाउ को दिए इंटरव्यू में यह अनुमान जताया।

2023 के अंतिम तीन महीनों में अर्थव्यवस्था 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी

मजबूत विनिर्माण और निर्माण गतिविधि के कारण, 2023 के अंतिम तीन महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी, जो 18 महीनों में इसकी सबसे तेज गति है। इस डेटा के बाद, सरकार ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने विकास अनुमान को संशोधित कर 31 मार्च को 7.3 फीसदी से 7.6 फीसदी कर दिया।

GDP ग्रोथ 8 फीसदी के आसपास रहेगी

आर्थिक वृद्धि के बारे में दास ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों (जीएसटी संग्रह, बिजली खपत, पीएमआई आदि) के आधार पर हमारा मानना है कि चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि 5.9 फीसदी को पार कर जाएगी।’’ दास ने कहा, ‘‘और जब यह होगा, तो निश्चित रूप से सालाना वृद्धि दर 7.6 फीसदी से अधिक होगी। इसकी काफी संभावना है कि चालू वर्ष में जीडीपी ग्रोथ आठ फीसदी के आसपास होगा।’’

दास ने आगे कहा कि ग्रामीण मांग में सुधार हो रहा है और यह एक साल पहले की तुलना में काफी मजबूत है, जबकि शहरी मांग काफी मजबूत बनी हुई है।

Also read: भारत 2031 तक होगा ‘अपर मिडिल-इनकम’ वाला देश, 7 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट

उन्होंने कहा, “निवेश गतिविधि मजबूत बनी हुई है, जो सरकारी पूंजीगत व्यय से प्रेरित है और निजी पूंजीगत व्यय भी विशेष रूप से स्टील, निर्माण गतिविधि, कपड़ा, रसायन से संबंधित कुछ प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ने लगा है। इसलिए निजी निवेश भी बढ़ रहा है।”

महंगाई दर 5.1 फीसदी पर रही

मौद्रिक नीति समीक्षा में अगले वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। महंगाई के बारे में दास ने कहा कि हाल के आंकड़े के अनुसार महंगाई 5.1 फीसदी रही है जो चार फीसदी के लक्ष्य से 1.10 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि हालांकि महंगाई का रुख नरमी की ओर है और RBI अब महंगाई को टिकाऊ आधार पर चार फीसदी पर लाने के लक्ष्य पर ध्यान दे रहा है।

First Published - March 6, 2024 | 7:11 PM IST

संबंधित पोस्ट