facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

GDP First Advance Estimates: FY24 में जीडीपी 7.3% बढ़ने की उम्मीद, एग्रीकल्चर सेक्टर में ग्रोथ 6 वर्ष के निचले स्तर पर

भारत की GDP चालू वित्त वर्ष में 296.58 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 272.41 लाख करोड़ रुपये थी।

Last Updated- January 05, 2024 | 6:51 PM IST

FY24 GDP estimate: भारत सरकार के अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.3% रह सकती है। वित्त वर्ष 2023 में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.2% रही थी।

NSO की तरफ से जारी पहले अग्रिम अनुमान (First Advance Estimates) के मुताबिक, भारत की GDP चालू वित्त वर्ष में 296.58 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 272.41 लाख करोड़ रुपये थी।

एग्रीकल्चर सेक्टर में ग्रोथ 6 वर्ष के निचले स्तर पर

NSO के अनुमान के मुताबिक, एग्रीकल्चर सेक्टर की वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 1.8% हो सकती है। वित्त वर्ष 2023 में यह 4% की दर से बढ़ी थी। कुल मिलाकर देश की जीडीपी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। मगर एग्रीकल्चर सेक्टर की ग्रोथ पिछले छह महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है।

GVA for agriculture forestry and fishing (at basic prices) In percentages
Year GVA
2012-13 1.5
2013-14 5.6
2014-15 -0.2
2015-16 0.6
2016-17 6.8
2017-18 6.6
2018-19 2.1
2019-20 6.2
2021-22 4.1
2022-23 4
2023-24* 1.8
* First Advanced Estimate
Source: MOSPI

माइनिंग सेक्टर की वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 8.1% हो सकती है। वित्त वर्ष 2023 में यह 4.6% की दर से बढ़ी थी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 6.5% हो सकती है। वित्त वर्ष 2023 में यह 1.3% की दर से बढ़ी थी।

इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले महीने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया था।  इसके अलावा पिछले दो क्वार्टर यानी जुलाई-सितंबर और अप्रैल-जून क्वार्टर में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.6% और 7.8% की सालाना दर से बढ़ी है।

Also read: Forex Reserves: भारत का फॉरेक्स रिजर्व 22 सप्ताह के उच्च स्तर पर, गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

चालू वित्त वर्ष के लिए नेशनल इनकम का यह एडवांस इस्टीमेट एक जरूरी आंकड़ा होता है। क्योंकि, इस डेटा का यूज केंद्र सरकार अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए बजट तैयार करने में करती है। MoSPI के अनुसार, एडवांस इस्टीमेट कंपाइल करने की एप्रोच बेंचमार्क-इंडिकेटर मेथड पर आधारित है।

29 दिसंबर को जारी की गई एनुअल इकोनॉमिक रिव्यू रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय ने उम्मीद जताई थी कि जुलाई-सितंबर के ब्लॉकबस्टर आंकड़ों के बाद FY 2023-24 में भारत की GDP ग्रोथ रेट उसके 6.5% के पूर्वानुमान को आराम से पार कर जाएगी।

जुलाई-सितंबर में भारत की GDP ग्रोथ रेट 7.6% रही

जुलाई-सितंबर में भारत की GDP ग्रोथ रेट 7.6% रही, जो अर्थशास्त्रियों की 6.8% की उम्मीद से काफी ज्यादा है। डेटा जारी होने के कुछ दिनों बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2023-24 के लिए अपने ग्रोथ फोरकास्ट को 50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 7.0% कर दिया।

First Published - January 5, 2024 | 6:01 PM IST

संबंधित पोस्ट