facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Forex Reserves: ऑलटाइम हाई पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, लगातार पांचवें हफ्ते इजाफा

Forex Reserves: 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 0.14 अरब डॉलर बढ़कर 642.631 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- March 29, 2024 | 6:30 PM IST
Forex Reserves: Foreign exchange reserves are taking a hit amid the fall in the rupee, falling to the lowest level in 11 months रुपये में गिरावट के बीच विदेशी मुद्रा भंडार को लग रही चपत, घटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आया

Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार पांचवे हफ्ते इजाफा देखने को मिला। 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 0.14 अरब डॉलर बढ़कर 642.631 अरब डॉलर हो गया। इसी के साथ देश का विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 642.492 अरब डॉलर था। जबकि 8 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 636.095 अरब डॉलर पर था।

उल्लेखनीय है कि 3 सितंबर 2021 को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गया था। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

Foreign Currency Assets में गिरावट

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 0.12 अरब डॉलर घटकर 568.26 अरब डॉलर रह गया। इससे ठीक पहले यानी 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 568.38 अरब डॉलर पर था। जबकि 8 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 562.35 अरब डॉलर था।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व बढ़ा

RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 0.34 करोड़ डॉलर बढ़कर 51.48 अरब डॉलर हो गया।

SDR 0.05 करोड़ डॉलर घटा

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 0.05 करोड़ डॉलर घटकर 18.21 अरब डॉलर रह गया।

First Published - March 29, 2024 | 5:59 PM IST

संबंधित पोस्ट