facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Fiscal Deficit: अप्रैल-नवंबर में फिस्कल डेफिसिट बजट अनुमान के 50.7% पर पहुंचा

अप्रैल-नवंबर अवधि में केंद्र सरकार का कुल खर्च बढ़कर 26.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह 2023-24 के बजट अनुमान का 58.9 फीसदी है।

Last Updated- December 29, 2023 | 5:21 PM IST
fiscal deficit

केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा यानी फिस्कल डेफिसिट (fiscal deficit) चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों (अप्रैल-नवंबर) में बढ़कर 9.06 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह पूरे वित्त वर्ष के लिए निर्धारित 17.87 लाख करोड़ रुपये के बजट लक्ष्य का 50.7 फीसदी है। सरकार की कमाई और खर्च के बीच का अंतर यानी राजकोषीय घाटा 2022-23 की समान अवधि में कुल बजट अनुमान का 58.9 फीसदी रहा था।

सरकार ने 2023-24 के केंद्रीय बजट में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 5.9 फीसदी पर लाने का लक्ष्य रखा है। 2022-23 के दौरान राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.4 फीसदी रहा था, जबकि इसका पिछला अनुमान 6.71 फीसदी का था।

कुल खर्च भी बढ़ा

लेखा महानियंत्रक (CGA) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-नवंबर अवधि में केंद्र सरकार का कुल खर्च बढ़कर 26.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह 2023-24 के बजट अनुमान का 58.9 फीसदी है। 2022-23 की समान अवधि में सरकार का कुल खर्च बजट अनुमान का 61.9 फीसदी रहा था।

रेवेन्यू में हुआ इजाफा

CGA के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से नवंबर के दौरान सरकार का रेवेन्यू कुल 17.20 लाख करोड़ रुपये रहा। यह बजट अनुमान का 65.3 फीसदी है। वित्त वर्ष 23-24 के लिए कुल रेवेन्यू 26,32,281 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था। पिछले साल समान अवधि के दौरान सरकार का रेवेन्यू बजट अनुमान का 64.6 फीसदी था।

नॉन डेट कैपिटल रिसिप्ट्स में 16,604 करोड़ रुपये लोन की रिकवरी से और 8,859 करोड़ रुपये बतौर अन्य कैपिटल रिसिप्ट्स शामिल है।

First Published - December 29, 2023 | 4:46 PM IST

संबंधित पोस्ट