facebookmetapixel
Vedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्ट

Fiscal Deficit: अप्रैल-नवंबर में फिस्कल डेफिसिट बजट अनुमान के 50.7% पर पहुंचा

अप्रैल-नवंबर अवधि में केंद्र सरकार का कुल खर्च बढ़कर 26.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह 2023-24 के बजट अनुमान का 58.9 फीसदी है।

Last Updated- December 29, 2023 | 5:21 PM IST
fiscal deficit

केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा यानी फिस्कल डेफिसिट (fiscal deficit) चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों (अप्रैल-नवंबर) में बढ़कर 9.06 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह पूरे वित्त वर्ष के लिए निर्धारित 17.87 लाख करोड़ रुपये के बजट लक्ष्य का 50.7 फीसदी है। सरकार की कमाई और खर्च के बीच का अंतर यानी राजकोषीय घाटा 2022-23 की समान अवधि में कुल बजट अनुमान का 58.9 फीसदी रहा था।

सरकार ने 2023-24 के केंद्रीय बजट में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 5.9 फीसदी पर लाने का लक्ष्य रखा है। 2022-23 के दौरान राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.4 फीसदी रहा था, जबकि इसका पिछला अनुमान 6.71 फीसदी का था।

कुल खर्च भी बढ़ा

लेखा महानियंत्रक (CGA) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-नवंबर अवधि में केंद्र सरकार का कुल खर्च बढ़कर 26.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह 2023-24 के बजट अनुमान का 58.9 फीसदी है। 2022-23 की समान अवधि में सरकार का कुल खर्च बजट अनुमान का 61.9 फीसदी रहा था।

रेवेन्यू में हुआ इजाफा

CGA के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से नवंबर के दौरान सरकार का रेवेन्यू कुल 17.20 लाख करोड़ रुपये रहा। यह बजट अनुमान का 65.3 फीसदी है। वित्त वर्ष 23-24 के लिए कुल रेवेन्यू 26,32,281 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था। पिछले साल समान अवधि के दौरान सरकार का रेवेन्यू बजट अनुमान का 64.6 फीसदी था।

नॉन डेट कैपिटल रिसिप्ट्स में 16,604 करोड़ रुपये लोन की रिकवरी से और 8,859 करोड़ रुपये बतौर अन्य कैपिटल रिसिप्ट्स शामिल है।

First Published - December 29, 2023 | 4:46 PM IST

संबंधित पोस्ट