facebookmetapixel
कनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्प

महंगाई में गिरावट के बावजूद उपभोक्ताओं पर वित्तीय दबाव

रिपोर्ट में कहा गया है कि दो साल पहले जून 2022 को समाप्त तिमाही के मुकाबले औसत खरीदार ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 18 प्रतिशत ज्यादा खर्च किया है।

Last Updated- June 21, 2024 | 11:37 PM IST
Inflation

देश का लगभग एक-तिहाई भाग ‘गंभीर वित्तीय दबाव’ में है और उपभोक्ताओं के लिए अपने खर्च संभालना मुश्किल हो रहा है जबकि महंगाई में कमी आई है। शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है, जिसमें ग्रामीण बाजार को ‘चमकदार स्थान’ बताया गया है।

उपभोक्ता शोध फर्म कैंटर की एफएमसीजी पल्स रिपोर्ट में कहा गया है, ‘महंगाई भले ही स्वीकार्य स्तर तक कम हो गई हो, लेकिन उपभोक्ताओं पर इसका असर खत्म नहीं हुआ है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि दो साल पहले जून 2022 को समाप्त तिमाही के मुकाबले औसत खरीदार ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 18 प्रतिशत ज्यादा खर्च किया है।

एक सामान्य भारतीय परिवार ने कैलेंडर वर्ष 24 की पहली तिमाही में 49,418 रुपये खर्च किए। हालांकि यह रा​शि बड़े ग्रामीण बाजार से काफी प्रभावित है, जहां इस तिमाही में खर्च लगभग 41,215 रुपये रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी परिवारों ने सामान्य रूप में ग्रामीण परिवारों की तुलना में 1.6 गुना ज्यादा खर्च किया है। इस बीच कम संपन्न परिवारों ने तिमाही में केवल तकरीबन 38,000 रुपये खर्च किए , जो ग्रामीण क्षेत्रों के खर्च का 0.9 गुना है।

इसके अलावा देश का दक्षिणी भाग अब सबसे ज्यादा खर्च करने वाला क्षेत्र है, जिसने पिछले दो साल में अपने खर्च में 35 प्रतिशत का इजाफा किया है। सबसे ज्यादा घरेलू खर्च किराने के सामान पर होता है, जो सभी तिमाही खर्चों का 24 प्रतिशत से ज्यादा है। जून 2022 से घरेलू सामान के खर्च में 19 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, जिसका मतलब है कि घरेलू खर्चों में तिमाही आधार पर 2,000 रुपये की वृद्धि हुई है।

कैलेंडर वर्ष का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 में महंगाई के शीर्ष स्तर पर केवल आठ प्रतिशत परिवारों ने ही जवाब दिया कि वे अपनी तत्कालीन वित्तीय स्थिति में सहज हैं। साल 24 की पहली तिमाही तक यह संख्या बढ़कर 16 प्रतिशत हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि दोनों दौर में 34 प्रतिशत परिवार ऐसे थे जिन्हें अपने खर्चों को संभालना मुश्किल लग रहा था। दूसरे शब्दों में देश का एक-तिहाई हिस्सा अब भी गंभीर वित्तीय दबाव में है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल ग्रामीण बाजार में फिर से उभार अच्छी बात है। कैलेंडर वर्ष 2022 की अंतिम तिमाही से ग्रामीण क्षेत्र की वृद्धि शहरी क्षेत्र की वृद्धि से पीछे रहने लगी थी और शहरी क्षेत्र आगे निकल गया। ग्रामीण क्षेत्र साल 2023 के अधिकांश महीनों में लड़खड़ाता रहा।

ग्रामीण बाजार में बिक्री की मात्रा कैलेंडर वर्ष 24 की पहली तिमाही में बढ़कर 5.8 प्रतिशत हो गई जो कैलेंडर वर्ष 23 की चौथी तिमाही की 4.8 प्रतिशत थी। शहरी बाजार में मात्रात्मक वृद्धि कैलेंडर वर्ष 24 की पहली तिमाही गिरकर 4.7 प्रतिशत रह गई।

First Published - June 21, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट