facebookmetapixel
₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेल

GCC के विकास को भारत सरकार का हर तरह से समर्थन: वित्तमंत्री

कर व्यवस्था एक मसला था, जिसके लिए पूरी प्रशासनिक और गवर्निंग व्यवस्था को ऊपर से नीचे तक दुरुस्त करने की जरूरत है।

Last Updated- July 14, 2025 | 10:45 PM IST
nirmala sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकार भारत के वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के विकास को हर तरह से समर्थन करेगी, जिसमें कराधान, विधायी समर्थन और राज्य प्रशासन के माध्यम सहयोग शामिल है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के जीसीसी बिजनेस समिट में वित्त मंत्री ने कहा, ‘अभी बहुत काम करना बाकी है। साथ ही हमारे लिए बहुत अवसर भी है। सभी के सहयोग से हम कुछ ठोस कदम उठा पाएंगे। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि भारत सरकार इस पर पूरा ध्यान देगी।’

सीतारमण ने कहा कि भारत को इस लाभ को नहीं गंवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर व्यवस्था एक मसला था, जिसका सामना जीसीसी को करना पड़ रहा है, इसके लिए पूरी प्रशासनिक और गवर्निंग व्यवस्था को ऊपर से नीचे तक दुरुस्त करने की जरूरत है।

उधर आर्थिक मामलों के विभाग की सचिव अनुराधा ठाकुर ने कहा कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक जैसे राज्यों की विशिष्ट नीतियों का अध्ययन करने की जरूरत है, जहां वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) विकसित हुए हैं। इससे सरकार द्वारा लक्षित नीतिगत प्रोत्साहन के साथ इस क्षेत्र को समर्थन देने के लिए बेहतर नीति बनाई जा सकेगी। जीसीसी के अभूतपूर्व विकास को आगे बढ़ाने के लिए भारत के पास प्रमुख प्रतिस्पर्धी लाभ मौजूद हैं।

 

First Published - July 14, 2025 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट