facebookmetapixel
खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योग

Budget में 40,000 करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है कर संग्रह का अनुमान, इन वजहों से केंद्र के राजस्व में आएगी तेजी

चालू वित्त वर्ष में अभी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.54 फीसदी बढ़कर 5.74 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक रहा है।

Last Updated- July 15, 2024 | 10:03 PM IST
जून तिमाही में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9.8 फीसदी बढ़ा, सरकारी खजाने को मिला दम, Net direct tax collection increased by 9.8 percent in June quarter, government treasury got a boost

Centre’ tax revenue projections: केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए पूर्ण बजट में कर राजस्व अनुमान में 30,000 से 40,000 करोड़ रुपये का इजाफा कर सकती है। अंतरिम बजट में आ​र्थिक वृद्धि के अनुमान से ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद और प्रत्यक्ष कर तथा केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर संग्रह में उछाल से सरकार को ज्यादा कर राजस्व हासिल हो सकता है।

मामले के जानकार दो अ​धिकारियों ने कहा, ‘सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के ऊंचे अनुमान और हालिया कर संग्रह में तेजी को देखते हुए हमें उम्मीद है कि बजट में प्रत्यक्ष कर प्राप्तियों के अनुमान में 15,000 से 20,000 करोड़ रुपये और अप्रत्यक्ष कर प्रा​प्तियों में भी इतना ही बढ़ोतरी की जा सकती है।’

वित्त वर्ष 2025 के लिए 38.3 लाख करोड़ रुपये का सकल कर राजस्व मिलने का अनुमान लगाया गया है, जो वित्त वर्ष 2024 के 34.6 लाख करोड़ रुपये से 10.6 फीसदी अ​धिक है।

वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष करों से 21.99 लाख करोड़ रुपये और अप्रत्यक्ष करों से 16.31 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान लगाया है। चालू वित्त वर्ष में अभी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.54 फीसदी बढ़कर 5.74 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक रहा है।

कंपनियों द्वारा ज्यादा अग्रिम कर देने से प्रत्यक्ष कर प्राप्तियों में बढ़ोतरी दिख रही है। अग्रिम कर की पहली किस्त का भुगतान 15 जून तक करना था और उस दौरान इस मद में भुगतान 27.34 फीसदी बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें कॉर्पोरेट आयकर 1.14 लाख करोड़ रुपये और व्य​क्तिगत आयकर 34,470 करोड़ रुपये शामिल है।

इसी तरह इस साल 11 जुलाई तक सकल कर संग्रह (रिफंड से पहले) 6.45 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें व्य​क्तिगत आयकर का योगदान 3.61 लाख करोड़ रुपये और कॉर्पोरेट कर की हिस्सेदारी 2.65 लाख करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2025 के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी के 5.1 फीसदी तक सीमित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि वित्त वर्ष 2026 में इसे 4.5 फीसदी तक कम किया जा सके।

अर्थशास्त्रियों ने कहा कि अर्थव्यवस्था में मजबूत वृद्धि से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर दोनों में तेजी बनी रह सकती है जिससे सरकार को अपनी पूंजीगत खर्च योजना पर ध्यान देने और कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘इस साल अर्थव्यवस्था 7 से 7.5 फीसदी की दर से आगे बढ़ रही है और कर राजस्व भी बढ़ रहा है। खपत मांग में अभी सुधार नहीं हुआ है और इसमें तेजी आने से जीएसटी संग्रह और बढ़ेगा। इसलिए कर संग्रह अनुमान में वृद्धि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।’

First Published - July 15, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट