facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

EPFO ने मार्च में 14.41 लाख नए सदस्य जोड़े, ज्यादातर की आयु 18 से 25 के बीच

ईपीएफओ (EPFO) के सोमवार को जारी अस्थायी पेरोल आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि निकाय ने मार्च, 2024 में शुद्ध रूप से 14.41 लाख सदस्य जोड़े हैं।

Last Updated- May 20, 2024 | 7:48 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

रिटायरमेंट फंड का मैनेजमेंट करने वाले निकाय ईपीएफओ (EPFO) ने सोमवार को ताजा पेरोल आंकड़े जारी कर बताया कि उसने इस साल मार्च में 14.41 लाख नए सदस्य जोड़े हैं।

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग 11.80 लाख सदस्य ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization) से बाहर चले गए और बाद में फिर से शामिल हो गए।

बयान के अनुसार, इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदल ली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए। उन्होंने अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने के बजाय अपने कोष को स्थानांतरित करने का विकल्प चुना।

मंत्रालय ने कहा कि ईपीएफओ (EPFO) के सोमवार को जारी अस्थायी पेरोल आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि निकाय ने मार्च, 2024 में शुद्ध रूप से 14.41 लाख सदस्य जोड़े हैं।

आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2024 के दौरान लगभग 7.47 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। मार्च, 2024 में जोड़े गए कुल नए सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग की 56.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आंकड़ों के अनुसार, 7.47 लाख नए सदस्यों में लगभग दो लाख महिला सदस्य हैं। बयान में कहा गया कि पेरोल आंकड़े अस्थायी है, क्योंकि आंकड़े जमा करने की प्रक्रिया लगातार चलती है।

First Published - May 20, 2024 | 7:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट