facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

EPFO ने मार्च में 14.41 लाख नए सदस्य जोड़े, ज्यादातर की आयु 18 से 25 के बीच

ईपीएफओ (EPFO) के सोमवार को जारी अस्थायी पेरोल आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि निकाय ने मार्च, 2024 में शुद्ध रूप से 14.41 लाख सदस्य जोड़े हैं।

Last Updated- May 20, 2024 | 7:48 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

रिटायरमेंट फंड का मैनेजमेंट करने वाले निकाय ईपीएफओ (EPFO) ने सोमवार को ताजा पेरोल आंकड़े जारी कर बताया कि उसने इस साल मार्च में 14.41 लाख नए सदस्य जोड़े हैं।

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग 11.80 लाख सदस्य ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization) से बाहर चले गए और बाद में फिर से शामिल हो गए।

बयान के अनुसार, इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदल ली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए। उन्होंने अंतिम निपटान के लिए आवेदन करने के बजाय अपने कोष को स्थानांतरित करने का विकल्प चुना।

मंत्रालय ने कहा कि ईपीएफओ (EPFO) के सोमवार को जारी अस्थायी पेरोल आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि निकाय ने मार्च, 2024 में शुद्ध रूप से 14.41 लाख सदस्य जोड़े हैं।

आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2024 के दौरान लगभग 7.47 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। मार्च, 2024 में जोड़े गए कुल नए सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग की 56.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आंकड़ों के अनुसार, 7.47 लाख नए सदस्यों में लगभग दो लाख महिला सदस्य हैं। बयान में कहा गया कि पेरोल आंकड़े अस्थायी है, क्योंकि आंकड़े जमा करने की प्रक्रिया लगातार चलती है।

First Published - May 20, 2024 | 7:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट