facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

रोजगार सृजन बड़ी वैश्विक समस्या: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने विश्व बैंक से रोजगार सृजन और कौशल विकास में सहयोग का किया आह्वान, कहा- परंपरागत विकास मॉडल से हटकर नई रोजगार रणनीतियों की आवश्यकता।

Last Updated- October 25, 2024 | 9:58 PM IST
Parliament session

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि लगातार चल रही आर्थिक चुनौतियां और प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रहे बदलाव रोजगार बाजार में जा रहे युवाओं के लिए जरूरी कौशल को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। इसके कारण रोजगार दुनिया भर में सबसे अहम समस्या बन गया है। विश्व बैंक अधिक रोजगार उत्पन्न करने में कैसे मदद कर सकता है, इस विषय पर वॉशिंगटन डीसी में चल रही चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने यह बात कही।

सीतारमण ने आंकड़ों, विश्लेषण और ज्ञान पर आधारित काम से जुड़े रोजगार सृजन करने वाले उच्च प्राथमिकता के कौशल क्षेत्रों की पहचान करने के लिए विश्व बैंक से देशों के साथ सहयोग करने का आह्वान किया, जिसमें रोजगार के सृजन, कौशल के मिलान और श्रमिकों को बनाए रखने जैसे मसलों पर ध्यान केंद्रित हो।

‘विश्व बैंक को अपनी भविष्य की रणनीतिक दिशा कैसे तय करनी चाहिए तथा उभरते मेगाट्रेंड के साथ तालमेल रखने के लिए अधिक नौकरियों के सृजन में ग्राहकों की कैसे मदद करनी चाहिए’, इस विषय पर एक चर्चा के दौरान सीतारमण ने यह टिप्पणी की।

सीतारमण ने वृद्धि की वैकल्पिक रणनीतियों की तलाश की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि परंपरागत विनिर्माण के नेतृत्त्व में विकास की राह पर चलने के अलावा अलग तरह के रोजगार सृजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वक्त की जरूरत है कि अधिक व्यापक, बहुक्षेत्रीय विश्लेषण किया जाए, जिसमें यह जांच की जाए कि उभरते रुझान किस प्रकार एक दूसरे पर असर डालते हैं तथा नौकरी छूटने और नौकरी सृजन दोनों को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस विश्लेषण में भू-राजनीतिक अंतर और खाद्य उत्पादन, निर्यात और इसे जुड़े रोजगार जैसे क्षेत्रों पर इसके प्रभाव के कारकों पर भी विचार किया जाना चाहिए।’

वित्त मंत्री ने परिणाम पर केंद्रित खाके के महत्त्व को रेखांकित किया, जिसमें योजना को लागू करने की पूरी रणनीति और कार्ययोजना शामिल हो। वाशिंगटन डीसी में जी-20 के वित्त, जलवायु एवं पर्यावरण, तथा विदेश मामलों के मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की संयुक्त बैठक में सीतारमण ने विकासशील देशों को उचित लागत पर वित्तीय संसाधनों और प्रौद्योगिकियों तक अधिक पहुंच प्रदान करके वैश्विक प्रयासों को दिशा प्रदान करते हुए विकास की प्राथमिकताओं और जलवायु कार्रवाई के बीच संतुलन बनाने का आह्वान किया है।

उन्होंने नए सामूहिक लक्ष्य तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें विकासशील देशों की जरूरतें शामिल हों और उसमें वित्त का प्रावधान किया गया हो। सीतारमण ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मसले पर यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) और पेरिस समझौते के मुताबिक विकसित और विकासशील देशों के बीच तालमेल के साथ प्रभावी वैश्विक प्रतिक्रिया देने की जरूरत है, जिसमें समता के सिद्धांतों का पालन हो, लेकिन देशों की क्षमता के मुताबिक अलग-अलग दायित्व सौंपे जाएं।

First Published - October 25, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट