facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

रोजगार सृजन बड़ी वैश्विक समस्या: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने विश्व बैंक से रोजगार सृजन और कौशल विकास में सहयोग का किया आह्वान, कहा- परंपरागत विकास मॉडल से हटकर नई रोजगार रणनीतियों की आवश्यकता।

Last Updated- October 25, 2024 | 9:58 PM IST
Parliament session

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि लगातार चल रही आर्थिक चुनौतियां और प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रहे बदलाव रोजगार बाजार में जा रहे युवाओं के लिए जरूरी कौशल को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। इसके कारण रोजगार दुनिया भर में सबसे अहम समस्या बन गया है। विश्व बैंक अधिक रोजगार उत्पन्न करने में कैसे मदद कर सकता है, इस विषय पर वॉशिंगटन डीसी में चल रही चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने यह बात कही।

सीतारमण ने आंकड़ों, विश्लेषण और ज्ञान पर आधारित काम से जुड़े रोजगार सृजन करने वाले उच्च प्राथमिकता के कौशल क्षेत्रों की पहचान करने के लिए विश्व बैंक से देशों के साथ सहयोग करने का आह्वान किया, जिसमें रोजगार के सृजन, कौशल के मिलान और श्रमिकों को बनाए रखने जैसे मसलों पर ध्यान केंद्रित हो।

‘विश्व बैंक को अपनी भविष्य की रणनीतिक दिशा कैसे तय करनी चाहिए तथा उभरते मेगाट्रेंड के साथ तालमेल रखने के लिए अधिक नौकरियों के सृजन में ग्राहकों की कैसे मदद करनी चाहिए’, इस विषय पर एक चर्चा के दौरान सीतारमण ने यह टिप्पणी की।

सीतारमण ने वृद्धि की वैकल्पिक रणनीतियों की तलाश की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि परंपरागत विनिर्माण के नेतृत्त्व में विकास की राह पर चलने के अलावा अलग तरह के रोजगार सृजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वक्त की जरूरत है कि अधिक व्यापक, बहुक्षेत्रीय विश्लेषण किया जाए, जिसमें यह जांच की जाए कि उभरते रुझान किस प्रकार एक दूसरे पर असर डालते हैं तथा नौकरी छूटने और नौकरी सृजन दोनों को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस विश्लेषण में भू-राजनीतिक अंतर और खाद्य उत्पादन, निर्यात और इसे जुड़े रोजगार जैसे क्षेत्रों पर इसके प्रभाव के कारकों पर भी विचार किया जाना चाहिए।’

वित्त मंत्री ने परिणाम पर केंद्रित खाके के महत्त्व को रेखांकित किया, जिसमें योजना को लागू करने की पूरी रणनीति और कार्ययोजना शामिल हो। वाशिंगटन डीसी में जी-20 के वित्त, जलवायु एवं पर्यावरण, तथा विदेश मामलों के मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की संयुक्त बैठक में सीतारमण ने विकासशील देशों को उचित लागत पर वित्तीय संसाधनों और प्रौद्योगिकियों तक अधिक पहुंच प्रदान करके वैश्विक प्रयासों को दिशा प्रदान करते हुए विकास की प्राथमिकताओं और जलवायु कार्रवाई के बीच संतुलन बनाने का आह्वान किया है।

उन्होंने नए सामूहिक लक्ष्य तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें विकासशील देशों की जरूरतें शामिल हों और उसमें वित्त का प्रावधान किया गया हो। सीतारमण ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मसले पर यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) और पेरिस समझौते के मुताबिक विकसित और विकासशील देशों के बीच तालमेल के साथ प्रभावी वैश्विक प्रतिक्रिया देने की जरूरत है, जिसमें समता के सिद्धांतों का पालन हो, लेकिन देशों की क्षमता के मुताबिक अलग-अलग दायित्व सौंपे जाएं।

First Published - October 25, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट