facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

EFTA Deal: भारत ने यूरोपीय ट्रेड ग्रुप के साथ 15 साल के लिए 100 अरब डॉलर की डील की

यह समझौता भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Last Updated- March 10, 2024 | 1:59 PM IST
EFTA- ईएफटीए

भारत और चार यूरोपीय देशों के व्यापार समूह (EFTA) ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए रविवार को एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए। केंद्रीय व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लगभग 16 साल की बातचीत के बाद संपन्न हुए इस समझौते का उद्देश्य देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है।

गोयल ने कहा, यह समझौता भारत के 1.4 अरब लोगों के तेजी से बढ़ते बाजार में 15 सालों में 100 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन के बीच एक पक्का सौदा है।

अर्थव्यवस्थाओं में मतभेदों के बावजूद, पारस्परिक लाभ के अवसर

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम नरेंद्र मोदी के हवाले से कहा कि हमारी अर्थव्यवस्थाओं में मतभेदों के बावजूद, पारस्परिक लाभ के अवसर हैं। व्यापार समझौते का उद्देश्य निष्पक्ष और खुले व्यापार को बढ़ावा देना, युवाओं के लिए विकास और रोजगार के अवसर पैदा करना है।

उन्होंने कहा, “भारत ईएफटीए देशों और व्यवसायों को उनके लक्ष्यों तक पहुंचने और यहां तक कि उनसे आगे निकलने में मदद करेगा। इस समझौते को हम सभी के लिए बेहतर भविष्य की शुरुआत के रूप में मार्क करें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता निष्पक्ष व्यापार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ईएफटीए देश डिजिटल व्यापार, बैंकिंग, वित्त और फार्मास्यूटिकल्स में इनोवेशन और रिसर्च में आगे हैं, जिससे सहयोग के द्वार खुल रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी समझौते में शामिल सभी सदस्यों को बधाई

मोदी ने लिखा, “भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते (टीईपीए) में शामिल सभी सदस्यों को बधाई।” वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ईएफटीए देश के मंत्रियों और अधिकारियों के सामने पीएम मोदी का बयान पढ़ा। पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 10 सालों में, भारत की अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि हुई है, जो अब विश्व स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमारा लक्ष्य भारत की वैश्विक आर्थिक स्थिति को मजबूत करना जारी रखना है।”

यह समझौता भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

साथ ही यह समझौता भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

First Published - March 10, 2024 | 1:56 PM IST

संबंधित पोस्ट