वित्त मंत्रालय ने अपनी मध्यकालिक आर्थिक समीक्षा में कहा है कि भारत को 2008-09 में तकरीबन 7 फीसदी जीडीपी के लिए तैयार रहना चाहिए।
समीक्षा में कहा गया है कि मौजूदा संकट का असर भारत पर भी पड़ा है। हालांकि सब प्राइम संकट का सीधा असर भारत के बैंकिंग तंत्र पर नहीं पड़ा है, लेकिन अप्रत्यक्ष रुप से इसका असर जरूर पड़ा है।
समीक्षा में यह भी कहा गया है कि मार्च 2009 तक जिंसों की घटती कीमतों की वजह से महंगाई दर में काफी सुधार आ जाएगा।