facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर दोहरी राहत; महंगाई घटी, उत्पादन बढ़ा

सितंबर में महंगाई 3 माह के निचले स्तर पर, अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 10.3 फीसदी

Last Updated- October 12, 2023 | 10:07 PM IST
inflation base year
इलस्ट्रेशन- अजय मोहंती

देश में खुदरा महंगाई दर सितंबर में 5.02 फीसदी रह गई, जो तीन महीने में पहली बार 6 फीसदी के नीचे आई है। सरकार को दोहरी राहत देते हुए कारखानों से उत्पादन अगस्त में 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। इन आंकड़ों से सरकार त्योहारों से पहले आर्थिक मोर्चे पर कुछ राहत महसूस कर सकती है।

राष्ट्रीय सां​ख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) से आज जारी आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में 6.8 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में एकदम नीचे आ गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से तय होने वाली इस दर में अनाज, स​ब्जी, परिधान एवं फुटवियर, आवास एवं सेवाओं की कीमतों नरम पड़ने के कारण गिरावट आई।

दूसरी ओर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) अगस्त में बढ़कर 10.3 फीसदी हो गया, जो जुलाई में 6.02 फीसदी ही था। आईआईपी में इजाफे की वजह पिछले साल अगस्त का कम उत्पादन तथा बिजली, खनन एवं विनिर्माण क्षेत्र में तेजी रही। अगस्त में बिजली उत्पादन में 15.3 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई और खनन में 12.3 फीसदी तथा विनिर्माण में 9.3 फीसदी वृद्धि हुई।

Also read: Retail Inflation: त्योहारों से पहले आम आदमी के लिए गुड न्यूज, सितंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर हुई 5.02 फीसदी

पिछले हफ्ते ही मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रीपो दर सर्वसम्मति से 6.5 फीसदी पर बरकरार रखी। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2024 में मुद्रास्फीति का अपना अनुमान भी 5.4 फीसदी पर बरकरार रखा। मगर उसने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 6.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.4 फीसदी कर दिया। तीसरी तिमाही के लिए उसने मुद्रास्फीति अनुमान 5.7 फीसदी से घटाकर 5.6 फीसदी रखा था।

आरबीआई के गवर्नर श​क्तिकांत दास ने कहा था, ‘भू-राजनीतिक तनाव के कारण ऊर्जा एवं खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी और प्रतिकूल ​​मौसम स्थितियों के कारण मुद्रास्फीति के मोर्चे पर अनि​श्चितता बनी हुई है। हम मुद्रास्फीति की बदलती ​स्थितियों पर नजर रख रहे हैं। मैं फिर कहूंगा कि मुद्रास्फीति के लिए हमारा लक्ष्य 4 फीसदी है, 2 से 6 फीसदी नहीं।’

खाद्य मुद्रास्फीति भी सितंबर में तीन महीने के सबसे कम आंकड़े 6.56 फीसदी पर लुढ़क आई, जो अगस्त में 9.94 फीसदी थी। स​ब्जियों की कीमतों में तेजी के कारण ही खाद्य मुद्रास्फीति में तेजी आई थी, जिनकी कीमत एकाएक लुढ़क गई।

Also read: IIP Data: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 10.3% बढ़ा

स​ब्जियों की मुद्रास्फीति घटकर 3.4 फीसदी रह गई। सितंबर में दूध (6.9 फीसदी), अनाज (10.95 फीसदी) एवं मसाले (23.06 फीसदी) और तैयार भोजन (4.96 फीसदी) की महंगाई कम हुई जबकि फलों (7.3 फीसदी), चीनी (4.52 फीसदी) और अंडे (6.42 फीसदी) एवं मांस (4.11 फीसदी) की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

मुख्य मुद्रास्फीति (खाद्य एवं ईंधन को छोड़कर) सितंबर में 5 फीसदी से नीचे आ गई क्योंकि परिधान एवं फुटवियर (4.61 फीसदी), आवास (3.95 फीसदी) और मनोरंजन (3.40 फीसदी), शिक्षा (5.26 फीसदी) जैसी सेवाओं, स्वास्थ्य (5.91 फीसदी) और परिवहन (2.28 फीसदी) की महंगाई में गिरावट देखी गई।

सितंबर में ईंधन की कीमतों में भी 0.11 फीसदी गिरावट आई। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि व्यापक आधार पर मुद्रास्फीति में क्रमिक नरमी दिख रही है, लेकिन असमान मॉनसून, दलहन एवं तिलहन जैसी महत्त्वपूर्ण खरीफ फसलों की बोआई में देरी तथा भंडार कम रह जाने के कारण खाद्य मुद्रास्फीति अब भी ऊंची बनी हुई है।

First Published - October 12, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट