facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

देश के GDP में 2026 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था की होगी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी: चंद्रशेखर

Digital Technology के अधिकतम उपयोग के दृष्टिकोण के लिये PM नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने आने वाले दशक को ‘टेकेड’ कहा है

Last Updated- August 17, 2023 | 4:22 PM IST
Digital economy to contribute over 20% of GDP by 2026: Chandrasekhar

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि 2026 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान 20 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है।

चंद्रशेखर ने ‘G-20 डिजिटल इनोवेशन गठबंधन शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक प्रमुख देश है जिसने टेक्नोलॉजी को बहुत तेजी से अपनाया है और अब इसने दुनिया को समाधान पेश करना भी शुरू कर दिया है।

11 प्रतिशत है GDP में डिजिटल इकनॉमी का हिस्सा

उन्होंने कहा, ‘डिजिटल अर्थव्यवस्था का GDP में योगदान 2014 में चार से साढ़े चार प्रतिशत था, जो आज 11 प्रतिशत हो गया है। और हमारा अनुमान है कि 2026 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था का GDP में योगदान 20 प्रतिशत से अधिक होगा।’

डिजिटल टेक्नोलॉजी का होगा अधिकतम उपयोग

चंद्रशेखर ने कहा कि भारत ने टेक्नोलॉजी को न केवल व्यापक अर्थों में इनोवेशन के लिये, बल्कि वास्तविक समाधान देने के लिए भी अपनाया है। इससे पिछले कुछ साल में लोगों के जीवन, संचालन व्यवस्था और लोकतंत्र में बदलाव आया है।’

डिजिटल टेक्नोलॉजी के अधिकतम उपयोग के दृष्टिकोण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने आने वाले दशक को ‘टेकेड’ (प्रौद्योगिकी का दशक) कहा है।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘कई मायनों में हमारे प्रधानमंत्री ने युवा भारतीयों को प्रोत्साहित किया कि ‘इंडिया टेकेड’ का निर्माण और डिजाइन देश तथा दुनिया भर के युवा स्टार्टअप के दृढ़ संकल्प, ऊर्जा और रचनात्मकता के जरिये सृजित होगा।’

First Published - August 17, 2023 | 4:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट