facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

लक्ष्य का 68 प्रतिशत रहा CPSE का पूंजीगत व्यय

Last Updated- January 13, 2023 | 2:23 PM IST
Six steps to improve your credit or CIBIL score, check steps below

वित्त वर्ष 2023 के शुरुआती 9 महीनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा लक्ष्य वाले देश के बड़े केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) का पूंजीगत व्यय सालाना लक्ष्य का 68 प्रतिशत रहा है। इन उपक्रमों के पूंजीगत व्यय का सालाना लक्ष्य 6.62 लाख करोड़ रुपये था। एक साल पहले की समान अवधि में सीपीएसई ने पूरे साल के लक्ष्य का महज 63.29 प्रतिशत खर्च किया था। पेट्रोलियम सीपीएसई और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सबसे ज्यादा खर्च किया है।

एनएचएआई का सालाना व्यय का लक्ष्य 1.34 लाख करोड़ रुपये रखा गया था और इसने 9 महीने में लक्ष्य का 90 प्रतिशत खर्च कर दिया है। वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सालाना 28,549 करोड़ रुपये लक्ष्य का 95 प्रतिशत खर्च किया है। महामारी के बाद आईओसी की पाइपलाइन परियोजनाएं शुरू होने के कारण ऐसा हुआ है और कंपनी ने अपनी तेल शोधन क्षमता भी बढ़ाई है। गेल (इंडिया) ने सालाना 7,500 करोड़ रुपये लक्ष्य का 95 प्रतिशत खर्च किया है। प्राकृतिक गैस के पारेषण और वितरण के लिए यह खर्च हुआ है। वित्त वर्ष 22 में सीपीएसई ने 5.5 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय किया है और उसने 5.75 लाख करोड़ रुपये लक्ष्य का 96 प्रतिशत खर्च कर दिया है।

कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के सबसे बड़ी उत्पादक ओएनजीसी ने सालाना 29,950 करोड़ रुपये खर्च करने के बजट लक्ष्य का 64 प्रतिशत खर्च किया है। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) को छोड़कर रेलवे बोर्ड और कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (केएमआरसीएल) ने अपने पूंजीगत व्यय के लक्ष्य 2.32 लाख करोड़ रुपये का 56 प्रतिशत खर्च किया है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि पिछले 5 साल में सीपीएसई ने सालाना पूंजीगत व्यय के लक्ष्य का 96 से 97 प्रतिशत खर्च किया है। आने वाले बजट में किसी सीपीएसई के पूंजीगत व्यय का संशोधित अनुमान उसके द्वारा किए गए अब तक के खर्च के प्रदर्शन पर निर्भर होगा। अधिकारी ने कहा, ‘अपना लक्ष्य पूरा करने में विफल रहे सीपीएसई के पूंजीगत आवंटन में कटौती हो सकती है। इन सीपीएसई द्वारा पूंजीगत व्यय को गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि इससे सरकार को प्रदर्शन के मूल्यांकन और प्रदर्शन से जुड़े भुगतान पर फैसला करने में मदद मिलती है।’

बिजली मंत्रालय के तहत आने वाले एनटीपीसी का सबसे ज्यादा 22,454 करोड़ रुपये बजट था, जिसने 9 महीने में 79 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। सीपीएसई द्वारा किए गए पूंजीगत व्यय की रिपोर्ट हर महीने के अंत में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास समीक्षा करने के लिए भेजी जाती है।
वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूंजीगत व्यय 35.4 प्रतिशत बढ़ाने के साथ 7.5 लाख करोड़ रुपये का व्यय आवंटन किया था, जिसमें राज्यों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का व्याज रहित ऋण भी शामिल था। लेखा महानियंत्रक के हाल के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 23 के अप्रैल-नवंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार अपने पूरे साल के पूंजीगत व्यय के लक्ष्य का सिर्फ 59.6 प्रतिशत खर्च कर सकी है।

 

First Published - January 13, 2023 | 1:55 PM IST

संबंधित पोस्ट