facebookmetapixel
TCS अगले 3 साल में यूके में देगी 5,000 नए जॉब, लंदन में लॉन्च किया AI एक्सपीरियंस जोनIPO के बाद HDFC बैंक की सहायक कंपनी करेगी पहले डिविडेंड की घोषणा! जानिए बोर्ड मीटिंग की डेटसोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच बोले निलेश शाह- अन्य म्यूचुअल फंड भी रोक सकते हैं सिल्वर ETF में निवेशTCS Share: Q2 रिजल्ट के बाद 2% टूटा शेयर, स्टॉक में अब आगे क्या करें निवेशक; चेक करें नए टारगेट्ससिल्वर की बढ़ती कीमतों के बीच कोटक MF ने लम्पससम और स्विच-इन निवेश पर लगाई रोक$135 अरब से $500 अरब तक! जानिए कैसे भारत बदलने वाला है इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का गेमओबामा को कुछ किए बिना मिला नोबेल पुरस्कार: डॉनल्ड ट्रंप का बयाननिवेशक हो जाएं सावधान! 13% तक गिर सकता है दिग्गज IT शेयर, टेक्निकल चार्ट दे रहा खतरे का संकेतAI से डिजिटल इंडिया, लेकिन छोटे फिनटेक और बैंक अभी भी AI अपनाने में पीछे क्यों?सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी फिसली; चेक करें MCX पर आज का भाव

CPSE ने पूंजीगत व्यय का 85 फीसदी खर्च किया

Last Updated- March 24, 2023 | 11:54 PM IST
Tata Communications profit growth

सौ करोड़ रुपये या उससे अधिक के पूंजीगत व्यय के खर्च के लक्ष्य वाले बड़े केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) ने वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 23) के शुरुआती 11 महीनों के सालाना संशोधित अनुमानों के 85 फीसदी 6.46 लाख करोड़ रुपये के स्तर को प्राप्त कर लिया है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने दी।

इस पूंजीगत व्यय के लक्ष्य में पांच विभागों के 54 सीसीएसई हैं। तुलना करने पर पता चला कि सीपीएसई बीते वित्त वर्ष (2021-22 या वित्त वर्ष 22) में इस अवधि के दौरान केवल 79.28 फीसदी 5.95 लाख करोड़ का उपयोग कर पाया था। हालांकि वित्त वर्ष 22 की पूर्ण अवधि के दौरान संशोधित अनुमान का 96 फीसदी ही हासिल हो पाया था।

केंद्र के पूंजीगत व्यय से अधिक इन सीपीएसई का पूंजीगत व्यय अधिक रहा। वित्त वर्ष 23 में अप्रैल-फरवरी के दौरान सीपीएसई ने 5.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे और उन्होंने वित्त वर्ष 22 की इस आलोच्य अवधि में 4.7 लाख करोड़ रुपयों का निवेश किया था। अधिकारी के अनुसार, ‘’54 सीपीएसई के संशोधित अनुमान 2.91 करोड़ रुपये से घटकर 2.41 करोड़ रुपये हुआ। उम्मीद यह है कि वे इस वर्ष के अंत तक संशोधित अनुमान के 96-97 फीसदी लक्ष्य को ही हासिल कर पाएंगे।’’

अभी तक सीपीएसई में पूंजीगत व्यय का नेतृत्व पेट्रोलियम सीपीएसई और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने किया है। संशोधित अनुमान 6 फीसदी बढ़ाए जाने के बावजूद एनएचएआई अपने लक्ष्य का 104 फीसदी हासिल कर पाई है।

कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कारपोरेशन बजट में आबंटित सालाना 29,950 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय में से केवल 82 फीसदी को ही प्राप्त कर पाई है।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (इंडियन ऑयल) ने महामारी के बाद पाइपलाइन परियोजनाओं और संशोधन की अपनी क्षमता में इजाफा करने के कारण सालाना संशोधित अनुमान 17,130 करोड़ रुपये का दोगुना हासिल किया। इस क्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी (एचपीसीएल) भी संशोधित अनुमान 7,163 करोड़ रुपये के 200 फीसदी के लक्ष्य को हासिल कर चुकी है।

First Published - March 24, 2023 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट