facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Core Sector Growth: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत को झटका, आठ बुनियादी उद्योगों की ग्रोथ रेट अगस्त में शून्य से 1.8% नीचे आई

India's Core Sector Growth: वित्त वर्ष 25 के अप्रैल से अगस्त तक के दौरान, कोर सेक्टर का उत्पादन 4.6% बढ़ा है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 8% था।

Last Updated- September 30, 2024 | 5:45 PM IST
Core sector output slows to 3-month low of 6% in Feb, crude production dips

India’s Core Sector Growth: वित्त वर्ष 25 के अगस्त महीने में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि शून्य से 1.8% घट गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यह गिरावट कोयला, कच्चे तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में कमी की वजह से आई। यह जानकारी आज यानी 30 सितंबर को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया।

सालाना आधार पर (YoY) देखें तो पिछले साल की समान अवधि में यह 13.4% थी। मासिक आधार पर (QoQ) आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2024 में बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि 6.1% थी।

बता दें कि कोर सेक्टर के तहत कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली की ग्रोथ आंकी जाती है। आठ कोर सेक्टर का औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक (IIP) में 40.27% का योगदान है, जो ओवरआल इंडस्ट्रियल ग्रोथ को मापता है।

वित्त वर्ष 25 के अप्रैल से अगस्त तक के दौरान, कोर सेक्टर का उत्पादन 4.6% बढ़ा है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 8% था।

First Published - September 30, 2024 | 5:45 PM IST

संबंधित पोस्ट