facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

वाहन PLI में और कलपुर्जों को शामिल करने की मांग पर विचार को समिति गठित

वाहन उद्योग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने वाहन और वाहन कलपुर्जों के लिए पीएलआई योजना की अवधि एक साल बढ़ा दी है।

Last Updated- January 17, 2024 | 11:38 AM IST
Automobile Industry stock Pricol

सरकार ने वाहन और वाहन कलपुर्जों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना में और कलपुर्जों को शामिल करने की उद्योग की मांग पर विचार को एक समिति का गठन किया है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने यह जानकारी दी है।

पांडेय ने मंगलवार को यहां वाहन पीएलआई पर एक सम्मेलन के मौके पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पीएलआई योजना के दायरे में अधिक वाहन कलपुर्जों को शामिल करने की हितधारकों की मांगों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता भारी उद्योग मंत्रालय में एक अतिरिक्त सचिव करेंगे और इसमें 11 सदस्य होंगे।’’

वाहन उद्योग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने वाहन और वाहन कलपुर्जों के लिए पीएलआई योजना की अवधि एक साल बढ़ा दी है। इसमें लगातार पांच लगातार वित्त वर्षों के लिए निर्धारित बिक्री के आधार पर प्रोत्साहन दिया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘यह योजना काफी सफल रही है। पांच साल की अवधि में 42,500 करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य अनुमान के मुकाबले अभी तक इस योजना में 67,690 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।’’

इसमें से दिसंबर, 2023 तक 13,037 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। आवेदकों ने 1.48 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन का प्रस्ताव रखा है। दिसंबर, 2023 तक 28,515 लोगों को इसके तहत रोजगार मिल चुका है।

First Published - January 17, 2024 | 11:38 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट