facebookmetapixel
Power of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ा

केंद्र ने विशेष सहायता के रूप में 16 राज्यों को दिए 56,415 करोड़ रुपये

सबसे ज्यादा 9,640 करोड़ रुपये की मदद बिहार को दी जाएगी। इसके बाद 7,850 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश और 7,523 करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल को मिलेंगे।

Last Updated- June 26, 2023 | 11:39 PM IST
investment

केंद्र सरकार ने ‘2023-24 में पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता’ योजना के तहत 16 राज्यों को 56,415 करोड़ रुपये दिए जाने को मंजूरी दे दी है। इसका मकसद राज्यों के पूंजीगत व्यय को बढ़ावा देना है। मंजूर की गई परियोजनाएं विभिन्न क्षेत्रों की हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, जलापूर्ति, बिजली, सड़क, पुल और रेलवे शामिल हैं।

जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में राज्य के हिस्से के भुगतान के लिए धन को मंजूरी दी गई है, जिससे कि इन क्षेत्रों की परियोजनाओं को गति मिल सके। सबसे ज्यादा 9,640 करोड़ रुपये आवंटन बिहार के लिए किया गया है, उसके बाद मध्य प्रदेश को 7,850 करोड़ रुपये मिले हैं।

केंद्रीय बजट 2023-24 में ‘2023-24 में पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता’ योजना की घोषणा की गई थी। योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में राज्यों को 50 साल के ब्याज रहित ऋण के रूप में 1.3 लाख करोड़ रुपये दिए जाने हैं।

पिछले वित्त वर्ष में भी वित्त मंत्रालय ने इसी तरह की एक योजना ‘स्पेशल असिस्टेंट टु स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट फार 2022-23’ पेश की थी। इस योजना के तहत 95,147.19 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे और राज्यों को 81,195.35 करोड़ रुपये जारी किए गए।

वित्त मंत्रालय ने कोविड 19 के दौरान राज्यों की सहायता के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में इस तरह की पहली योजना पेश की थी।

First Published - June 26, 2023 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट