प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने राजस्थान के कोटा-बूंदी क्षेत्र में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास के लिए ₹1507 करोड़ की लागत से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह एयरपोर्ट एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा विकसित किया जाएगा और कोटा की तेजी से बढ़ती यात्री और औद्योगिक मांग को पूरा करेगा।
चंबल नदी के तट पर स्थित कोटा को राजस्थान की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। इसके साथ ही कोटा भारत का शैक्षणिक कोचिंग हब भी है, जहाँ देशभर से लाखों छात्र IIT, NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं। इस तरह, कोटा एक ऐसा शहर बन चुका है जिसे विश्वस्तरीय हवाई संपर्क की अत्यधिक आवश्यकता है।
Also Read: Cabinet Decisions: उड़ीसा सहित पूरे पूर्वी भारत को बड़ा तोहफा, ट्रैफिक जाम से राहत, लाखों को रोजगार
इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए राजस्थान सरकार ने AAI को 440.06 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित कर दी है। इस परियोजना में निम्नलिखित प्रमुख सुविधाएं शामिल होंगी:
यह अत्याधुनिक एयरपोर्ट कोटा क्षेत्र के लिए आर्थिक और सामाजिक विकास का नया प्रवेश द्वार बनेगा।
वर्तमान में कोटा में AAI के स्वामित्व वाला एक छोटा एयरपोर्ट मौजूद है, जिसमें:
शहरीकरण और भूमि की कमी के कारण वर्तमान हवाईअड्डे को व्यावसायिक उड़ानों के लिए विस्तारित नहीं किया जा सकता।
कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से:
Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) प्रवक्ता ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री मोदी की ‘विकसित भारत @2047’ और ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच को具 मूर्त रूप देती है, जहाँ छोटे शहरों को भी वैश्विक स्तर की बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना राजस्थान की आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक उन्नति की दिशा में एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी पहल है। यह न केवल क्षेत्र को देश और दुनिया से जोड़ेगा, बल्कि कोटा को एक वैश्विक शिक्षा, औद्योगिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी सहायक सिद्ध होगा।