कंपनियां

स्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

वित्त वर्ष 25 में स्काई एयर ने ड्रोन से 12 लाख डिलिवरी कीं और चालू वित्त वर्ष में इसका लक्ष्य ड्रोन से लगभग 35 से 40 लाख डिलिवरी करना है

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- October 21, 2025 | 10:07 PM IST

स्काई एयर को अक्टूबर में ड्रोन के जरिये लगभग 3,00,000 ऑर्डर डिलिवरी किए जाने की उम्मीद है। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन ऑर्डरों की मांग में उछाल आई है। ड्रोन से डिलिवरी करने वाली लॉजिस्टिक स्टार्टअप कंपनी के मुख्य कार्य अ​धिकारी अंकित कुमार ने यह जानकारी दी है।

कुमार ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि यह साल पिछले साल से बेहतर होगा और अब तक यह अच्छा लग रहा है। इस साल ग्राहकों की अच्छी मांग आ रही है और वे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर बहुत काफी खरीदारी कर रहे हैं। हमें मासिक रूप से वॉल्यूम में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसलिए हमें इस महीने लगभग 3 लाख खेपों की उम्मीद कर रहे हैं, जो हमारी आम तौर पर एक महीने में 2 लाख की खेपों से अ​धिक है।’

वित्त वर्ष 25 में स्काई एयर ने ड्रोन से 12 लाख डिलिवरी कीं और चालू वित्त वर्ष में इसका लक्ष्य ड्रोन से लगभग 35 से 40 लाख डिलिवरी करना है। कंपनी ने ब्लू डार्ट, शिपरॉकेट, डीटीडीसी और ईकॉम एक्सप्रेस जैसी कई ई-कॉमर्स, वि​भिन्न तथा खास श्रेणी में काम करने वाली क्विक कॉमर्स कंपनियों और लॉजिस्टिक फर्मों के साथ साझेदारी की हुई है।

कुमार ने कहा, ‘हमारे पास दो या तीन और ऐसे ग्राहक हैं, जिनके साथ हम खास श्रे​णी वाले क्विक कॉमर्स क्षेत्र में शुरुआत करने पर विचार कर रहे हैं, जैसे फैशन और सौंदर्य। हैरानी की बात है कि खास श्रेणी वाले ​क्विक कॉमर्स की इन दो श्रे​णियों में बहुत ज्यादा वृद्धि हो रही है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले डेढ़ महीने में पांच नए अनुबंध किए हैं।

कुमार ने कहा कि स्काई एयर को मार्केटप्लेस से लगभग 60 से 65 प्रतिशत, एग्रीगेटरों और तीसरी पक्ष वाली लॉजिस्टिक कंपनियों से 20 से 25 प्रतिशत कारोबार मिलता है और बाकी कारोबार डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर (डी2सी) के साथ-साथ ​क्विक कॉमर्स के बीच बंटा होता है। फिलहाल कंपनी गुरुग्राम में 27 पिन कोड, फरीदाबाद में दो पिन कोड और गाजियाबाद में दो पिन कोड वाले क्षेत्रों में सेवा प्रदान कर रही है।

First Published : October 21, 2025 | 10:03 PM IST