Core sector growth: देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर, 2025 में तीन फीसदी रही। यह इसका तीन महीने का निचला स्तर है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। ढांचागत क्षेत्रों की वृद्धि दर सालाना आधार पर सुधरी है लेकिन मासिक आधार पर इसमें सुस्ती दर्ज की गई है। अगस्त महीने में इन प्रमुख उद्योगों का उत्पादन 6.5 फीसदी बढ़ा था, जबकि पिछले साल सितंबर में यह वृद्धि 2.4 फीसदी दर्ज की गई थी।
इस वर्ष सितंबर में, इन आठ प्रमुख सेक्टरों की वृद्धि पिछले तीन महीनों में सबसे कम रही, जिसका कारण कोयला, क्रूड ऑयल, रिफाइनरी उत्पाद और नेचुरल गैस के उत्पादन में गिरावट था।
साथ ही, उर्वरक और सीमेंट का उत्पादन इस महीने में धीमा होकर क्रमशः 1.6 फीसदी और 5.3 फीसदी रह गया, जबकि सितंबर 2024 में यह क्रमशः 1.9 फीसदी और 7.6 फीसदी था। हालांकि, स्टील और बिजली का उत्पादन सालाना आधार पर सितंबर में क्रमशः 14.1 फीसदी और 2.1 फीसदी बढ़ा।
इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान इन आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर गिरकर 2.9 फीसदी पर आ गई। पिछली वर्ष की समान अवधि में यह 4.3 फीसदी थी।
इस वृद्धि दर का देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) पर प्रभाव पड़ता है, क्योंकि सूचकांक में शामिल वस्तुओं के भार में इन प्रमुख उद्योगों का योगदान 40.27 फीसदी है।
(PTI इनपुट के साथ)