BS BFSI Summit 2023: साल के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रमों में से एक ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड BFSI Summit 2023’ का आज (31 अक्टूबर) दूसरा दिन है। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन है मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया है।
दूसरे दिन के कार्यक्रम में Special Session with Market Experts के नाम से एक विशेष चर्चा हुई। इसमें पैनल चर्चा में शामिल हमारे बाजार विशेषज्ञों ने वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति पर अपने विचार साझा किए।
रिधम देसाई – प्रबंध निदेशक, मॉर्गन स्टेनली इंडिया
रामदेव अग्रवाल – मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अध्यक्ष और सह-संस्थापक
एंड्रयू हॉलैंड – सीईओ, एवेंडस कैपिटल सार्वजनिक बाजार वैकल्पिक रणनीतियां
यह भी पढ़ें: BFSI Summit LIVE : डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा सर्वोपरि – देबाशीष पांडा
BS BFSI Summit 2023 में मॉर्गन स्टेनली इंडिया के प्रबंध निदेशक रिधम देसाई ने कहा, फ्रीबी कल्चर से पता चलता है कि भारत की राजनीति अर्थव्यवस्था की समान गति से आगे नहीं बढ़ी है।
मोतीलाल के चेयरमैन और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने कहा, “अगले 5 और 10 साल में सेंसेक्स क्रमश: 2 गुना और 4 गुना ऊपर जाएगा। इस तिमाही में भारतीय उद्योग जगत का मुनाफा 25 फीसदी की उम्मीद के मुकाबले 32 फीसदी बढ़ा है।” उन्होंने कहा कि इस साल वॉल्यूम ग्रोथ प्राइस ग्रोथ से बेहतर है।
यह भी पढ़ें: BS BFSI Summit 2023: अगले 8 सालों में 10 ट्रिलियन रुपये का होगा जनरल इंश्योरेंस बिजनेस – भार्गव दासगुप्ता