facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

BS BFSI Summit 2023: अगले 8 सालों में 10 ट्रिलियन रुपये का होगा जनरल इंश्योरेंस बिजनेस – भार्गव दासगुप्ता

दहिया ने थोड़े समय के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर भारी- भरकम अस्पताल बिल पर सवाल उठाया और कहा कि स्वास्थ्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल के लिए भुगतान करता है।

Last Updated- October 31, 2023 | 1:03 PM IST
BS BFSI 2023: General insurance panel discussion
BS BFSI 2023: General insurance panel discussion

BS BFSI Summit 2023: साल के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रमों में से एक ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड BFSI Summit 2023’ का आज (31 अक्टूबर) दूसरा दिन है। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन है मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया है। आज के कार्यक्रम की शुरुआत जनरल बीमा सीईओ पैनल की चर्चा के साथ हुई है।

मोतीलाल के चेयरमैन और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने कहा, “अगले 5 और 10 साल में सेंसेक्स क्रमश: 2 गुना और 4 गुना ऊपर जाएगा। इस तिमाही में भारतीय उद्योग जगत का मुनाफा 25 फीसदी की उम्मीद के मुकाबले 32 फीसदी बढ़ा है।

दूसरे दिन के कार्यक्रम में जनरल बीमा विशेषज्ञों ने ‘नियम-आधारित से सिद्धांत-आधारित शासन में एक आदर्श बदलाव।’ विषय पर अपने बहुमूल्य विचार रखे।

हमारे पैनल में मौजूद रहे-
भार्गव दासगुप्ता – आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस
यशीश दहिया – पॉलिसीबाज़ार इंडिया
रितेश कुमार – एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस
किशोर कुमार पोलुदासु – एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
राकेश जैन – रिलायंस जनरल इंश्योरेंस

Also Read: BS BFSI Summit: देसी म्युचुअल फंडों का AUM 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

अगले 5 सालों में दोगुना चढ़ेगा सेंसेक्स रामदेव अग्रवाल

BS BFSI Summit 2023 मोतीलाल के चेयरमैन और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने कहा, “अगले 5 और 10 साल में सेंसेक्स क्रमश: 2 गुना और 4 गुना ऊपर जाएगा। इस तिमाही में भारतीय उद्योग जगत का मुनाफा 25 फीसदी की उम्मीद के मुकाबले 32 फीसदी बढ़ा है।” उन्होंने कहा कि इस साल वॉल्यूम ग्रोथ प्राइस ग्रोथ से बेहतर है।

जनरल बीमा 7-8 वर्षों में 10 ट्रिलियन रुपये का उद्योग बन जाएगा- भार्गव दासगुप्ता

वहीं, भारत में जनरल इंश्योरेंस के उद्योग को लेकर ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के सीईओ, भार्गव दासगुप्ता ने कहा कि जनरल बीमा उद्योग 7-8 वर्षों की अवधि में 10 ट्रिलियन रुपये का उद्योग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूंजी रिटर्न चाहती है, और कानूनों की स्थिरता भी।

इसी के साथ देश में बीमा की स्थिति को लेकर पॉलिसीबाजार के सीईओ यशीश दहिया ने कहा कि पिछले 18 महीनों में (जनरल बीमा) उद्योग के लीडरों की अधिकांश मांगें पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा, “बीमा पहुंच में सुधार के लिए जमीन तैयार कर दी गई है। 15-20 फीसदी आबादी अब बीमा का खर्च उठा सकती है।”

BS BFSI Summit 2023 यहां देखें LIVE 

इसके अलावा बाजार जोखिमों को लेकर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के सीईओ, भार्गव दासगुप्ता ने कहा कि जोखिम-आधारित दृष्टिकोण रणनीति को आगे बढ़ा सकती है। “जोखिमों के सही समूह के लिए सही मात्रा में पूंजी आवंटित करना है।” उन्होंने आगे कहा कि जनरल बीमा उद्योग ने कभी भी कोविड महामारी दावों के लिए सरकार से मदद नहीं मांगी। “उद्योग महामारी की छह सिग्मा घटना में लचीला बना रहा है।”

सभी सड़कें स्वास्थ्य बीमा की ओर ले जाती हैं- पॉलिसीबाजार

समिट में पॉलिसीबाजार के सीईओ यशीश दहिया ने कहा कि सभी सड़कें स्वास्थ्य (बीमा) की ओर ले जाती हैं। उन्होंने कहा, “पिछले 3-4 वर्षों में स्वास्थ्य बीमा मुश्किल से बढ़ा है। पोर्टिंग अब उद्योग का 30 प्रतिशत है।”

यह भी पढ़ें: BS BFSI Summit: मजबूत है भारत की लंबी अवधि की प्रगति की कहानी

दहिया ने थोड़े समय के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर भारी- भरकम अस्पताल बिल पर सवाल उठाया और कहा कि स्वास्थ्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल के लिए भुगतान करता है। “यदि स्वास्थ्य देखभाल बिल बहुत अधिक हैं, तो बीमा इसे कैसे बनाए रखता है?”

First Published - October 31, 2023 | 11:55 AM IST

संबंधित पोस्ट