facebookmetapixel
हर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भाव

रिजर्व बैंक की ओएमओ योजना से बॉन्ड यील्ड गिरी

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को ओएमओ नीलामी के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी खरीदी है।

Last Updated- April 29, 2025 | 10:49 PM IST
Reserve Bank of India Offline Digital Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय रिजर्व द्वारा बॉन्डों को खरीदने के लिए एक और ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) नीलामी की घोषणा के बाद मंगलवार को बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड में 6 आधार अंक की गिरावट आई है। रिजर्व बैंक ने 1.25 लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने की योजना बनाई है। इसके लिए 4 चरणों में 6 मई, 9 मई, 15 मई और 19 मई को नीलामी होगी।

एक सरकारी बैंक से जुड़े डीलर ने कहा, ‘कमजोर मुनाफा वसूली के बीच रिजर्व बैंक द्वारा ओएमओ नीलामी की घोषणा से बाजार में उत्साह आया।’ उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक जिस तरीके से बाजार को नकदी मुहैया करा रहा है, बॉन्ड बाजार को ज्यादातर मौकों पर लाभ हो रहा है।
इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने मंगलवार को ओएमओ नीलामी के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी खरीदी है।

पिछले सप्ताह विदेशी बैंक गिल्ट बाजार के सबसे बड़े विक्रेता बनकर उभरे और बाजार हिस्सेदारों के अनुमान से पता चलता है कि उन्होंने शुद्ध रूप से 9,800 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। इसकी वजह से 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड पिछले सप्ताह 5 बीपीएस बढ़ी।

यह बिकवाली प्रमुख रूप से मुनाफावसूली के लिए हो रही थी। साथ ही कश्मीर में तनाव के कारण सावधानी बरतना भी एक वजह थी। शुक्रवार को 10 साल के बॉन्ड की आगामी नीलामी के अनुमान से बिकवाली का दबाव बढ़ा। एक प्राइमरी डीलरशिप के डीलर ने कहा, ‘विदेशी बैंक सबसे बड़े बिकवाल थे, उन्होंने मुनाफा कमाया। उसके बाद निजी बैंकों का स्थान है।’

First Published - April 29, 2025 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट