facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरू

जल्द बेहतर बारिश से धुलेगी खेती की चिंता

इस साल भी मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मॉनसून बहाल होगा और इससे बारिश में अब तक हुई कमी की भरपाई हो जाएगी।

Last Updated- June 21, 2023 | 10:11 PM IST
Kharif sowing

दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की शुरुआत कमजोर रही है और इससे खरीफ की बोआई में देरी हो सकती है। यह चिंता का विषय है, लेकिन स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि किसी त्वरित प्रतिक्रिया की जरूरत है। मौसम विभाग व उद्योग से जुड़े लोगों के मुताबिक अच्छी खबर यह है कि आने वाले कुछ सप्ताह में बेहतर बारिश होने वाली है।

इसके पहले भी ऐसी स्थिति आई है, जब जून में बारिश कम हुई है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पूरे सीजन में बारिश कमजोर रहेगी। हाल में 2019 में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की बारिश जून महीने में सामान्य से 32 प्रतिशत कम थी, क्योंकि मॉनसून करीब 7 दिन की देरी से 8 जून को आया था। उस साल बारिश की प्रगति भी धीमी थी, जैसा कि इस साल है। अरब सागर में वायु नामक चक्रवात के असर के कारण ऐसा हुआ था। लेकिन चक्रवात का असर कम होने के साथ जुलाई में बारिश बहाल हुई और 2019 का साल सामान्य मॉनसूनी साल था।

इस साल भी मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मॉनसून बहाल होगा और इससे बारिश में अब तक हुई कमी की भरपाई हो जाएगी। पिछले कुछ दिन से ऐसा शुरू भी हो चुका है। मौसम के जाने-माने जानकार और भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) में वैज्ञानिक डी शिवानंद पई ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘दक्षिण पश्चिमी मॉनसून का दूसरा दौर शुरू हो गया है और यह जुलाई के मध्य तक रहेगा। हम मध्य, पश्चिमी और उत्तर भारत में अगले सप्ताह अच्छी मॉनसूनी बारिश की उम्मीद कर सकते हैं, जहां बारिश कम हुई है। जुलाई के मध्य तक पूरे देश में बारिश होने लगेगी और बारिश की कमी भी बहुत कम रह जाएगी। लेकिन जून के बारे में यह सही है कि सामान्य से कम बारिश हुई है।’

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अफरातफरी में या अनावश्यक रूप से चिंता में पड़ सकता है, अगर कुछ अज्ञात या पहले से अनुमानित नहीं होता है, लेकिन जहां तक अनुमान की बात है, अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है, जो पहले नहीं देखा गया है।
पई ने कहा, ‘बोआई में देरी हुई है, लेकिन कृषि संबंधी उचित परामर्श के साथ पहले ही इसके लिए उपाय किए गए हैं।’

उन्होंने कहा कि अगर बोआई के बाद लंबे समय तक बारिश नहीं होती तो ज्यादा चिंता वाली बात होती, जबकि ऐसा नहीं हुआ है। 16 जून तक खरीफ की फसल की बोआई पिछले साल की तुलना में मामूली कम है। धान, दलहन और तिलहन की बोआई पिछले साल से कम हुई है।

कोर्टेवा एग्रीसाइंस के प्रेसीडेंट (दक्षिण एशिया) रविंदर बालियान ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की प्रगति में देरी से देश में एग्रोकेमिकल्स की मांग पर मामूली असर होगा, लेकिन यह अस्थायी होगा। बालियान ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘एग्रोकेमिकल उद्योग देरी और कम बारिश की वजह से पैदा हुए मसलों के समाधान के लिए पूरी तरह तैयार है। आज हमारे पास जलवायु के मुताबिक समाधान है, जो पर्यावरण के हिसाब से लाभदायक है। इनमें हाइब्रिड बीज और जैव कीटनाशक शामिल हैं। इनसे पानी की कमी और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का समाधान होता है।’

आईग्रेन इंडिया में जिंस विश्लेषक राहुल चौहान ने कहा कि बारिश में देरी होने से किसान कम समय में तैयार होने वाली और पानी की कम जरूरत वाली फसलों जैसे दलहन, मक्का, ज्वार और बाजरे का विकल्प चुन सकते हैं।

First Published - June 21, 2023 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट