facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

अटल पेंशन योजना: असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बढ़ सकती है न्यूनतम राशि

इससे पहले पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने सरकार को पत्र लिखकर अटल पेंशन योजना के तहत गारंटीशुदा पेंशन राशि बढ़ाने का अनुरोध किया था।

Last Updated- January 14, 2024 | 9:49 PM IST
EPFO Withdrawal Rules

सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए अपनी प्रमुख योजना – अटल पेंशन योजना के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन की राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘हम इससे संबंधित प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। इस बारे में अंतरिम बजट में या उसके बाहर निर्णय लिए जाने की संभावना है।’

इससे पहले पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सरकार को पत्र लिखकर अटल पेंशन योजना के तहत गारंटीशुदा पेंशन राशि बढ़ाने का अनुरोध किया था। नियामक को लगता है कि इस समय इसके तहत मिलने वाली राशि देखकर नए अंशधारक इस योजना में भागीदारी के लिए नहीं आएंगे।

पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को पिछले साल सितंबर में बताया था, ‘हमने सरकार से इसकी सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। गारंटीशुदा पेंशन के लिए सरकार को बजट में प्रस्ताव करना होता है। अगर पेंशन राशि बढ़ाई जाती है तो इसके लिए रकम की व्यवस्था भी बढ़ानी होगी। ज्यादा पेंशन का वादा पूरा करने के लिए वास्तव में ज्यादा धन का इंतजाम करना होगा। इसलिए हमने न्यूनतम पेंशन राशि की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था क्योंकि मौजूदा राशि की कीमत 20 साल बाद इतनी ही नहीं रहेगी।’

यह योजना पीएफआरडीए चलाती है और अभी असंगठित क्षेत्र के 45 करोड़ लोग इसके दायरे में आते हैं। इस योजना की शुरुआत सरकार ने जून 2015 में की थी क्योंकि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन या स्वास्थ्य बीमा जैसा कोई सामाजिक सुरक्षा लाभ नहीं मिलती।

18 साल की उम्र से 40 साल की उम्र तक अटल पेंशन योजना में अंशदान करने वालों को 60 साल उम्र होने पर उनके योगदान के हिसाब से 1,000 रुपये से 5,000 रुपये की पेंशन हर महीने मिलती है।

18 साल की उम्र में इस योजना में आने वाले व्यक्ति को मोटे तौर पर न्यूनतम 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए हर महीने 42 रुपये अंशदान करना होगा। 5,000 रुपये पेंशन पाने के लिए उसी व्यक्ति को योजना अवधि के दौरान 210 रुपये प्रति माह देने होंगे।

न्यूनतम पेंशन की गारंटी सरकार देती है क्योंकि वह 5 साल तक तयशुदा राशि अपनी ओर से देती है। अंशदान के 50 फीसदी या 1,000 रुपये सालाना में जो भी रकम कम होती है, वह सरकार देती है।

इस साल 6 जनवरी को अटल पेंशन योजना में 5.3 करोड़ से अधिक अंशधारक थे और इसके तहत 33,056 करोड़ रुपये की रकम संभाली जा रही थी।

First Published - January 14, 2024 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट