facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

अमेरिकी टैरिफ से बचा भारत का तेल निर्यात, लेकिन ऊर्जा व्यापार में बदलाव की संभावना

कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पाद शुल्क मुक्त, लेकिन अमेरिका भारत पर LNG खरीद बढ़ाने का बना रहा दबाव

Last Updated- April 03, 2025 | 11:28 PM IST
Crude oil prices and transportation costs will increase due to US sanctions अमेरिकी प्रतिबंध से कच्चे तेल के दाम व ढुलाई लागत में होगी वृद्धि

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और रिफाइंड उत्पादों को फिलहाल शुल्कों के दायरे से बाहर रखा है। ट्रंप के इस फैसले से भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले तेल और पेट्रोलियम उत्पाद शुल्क से बच जाएंगे। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने अमेरिका को 5.8 अरब डॉलर मूल्य के इन उत्पादों का निर्यात किया था।

अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से दिसंबर तक की अवधि में भारत ने 60 अरब डॉलर मूल्य के इन वस्तुओं का निर्यात किया था जो उसके कुल निर्यात का 18.62 प्रतिशत हिस्सा है। उनमें परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात इस दौरान 3.15 अरब डॉलर रहा था। वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में भारत के पेट्रोलियम उत्पादों का अमेरिका चौथा सबसे बड़ा बाजार था। नीदरलैंड (10.89 अरब डॉलर), संयुक्त अरब अमीरात (4.47 अरब डॉलर) और सिंगापुर (3.83 अरब डॉलर) शीर्ष तीन बड़े निर्यात बाजार थे।

भारत से अमेरिका को जितनी मात्रा में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात होता है उनमें अधिकांश हिस्सा विशिष्ट हल्के तेल की बड़ी हिस्सेदारी होती है। हल्के तेल में कच्चे तेल के अलावा पेट्रोलियम तेल एवं बिटुमिनस खनिजों से प्राप्त तेल शामिल हैं। वित्त वर्ष 2025 में अन्य हल्के तेल एवं उत्पाद (2.5 अरब डॉलर), पेट्रोल (53.8 करोड़ डॉलर) और अन्य पेट्रोलियम तेल (10.5 करोड़ डॉलर) का भी निर्यात हुआ।

वर्ष 2024 में 2.65 करोड़ बैरल परिष्कृत उत्पादों का भारत से अमेरिका को निर्यात हुआ। अमेरिका ऊर्जा सूचना प्रशासन के अनुसार 2023 में दर्ज 3.95 करोड़ बैरल की तुलना में यह कम रहा था। पिछले साल कच्चे तेल का निर्यात नहीं हुआ था।

पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार शुल्कों से मिली रियायत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर कोई बड़ा फर्क पड़ने वाला नहीं है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, यह बदलाव का दौर है और व्यापार के प्रारूप में भी बदलाव हो रहे हैं। हमें निकट अवधि में अमेरिका की तरफ से भारत के ऊर्जा उत्पादों की बड़ी खरीदारी की उम्मीद नहीं है। अमेरिका जिन देशों से कच्चा तेल या परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का आयात करता है, भारत उन शीर्ष 15 देशों की सूची में नहीं है। इस सूची में कनाडा का खास दबदबा है। मेक्सिको और सऊदी अरब अमेरिका को ऊर्जा उत्पादों का निर्यात करने वाले दो अन्य बड़े देश हैं।

दूसरी तरफ, अमेरिका भारत पर द्रवित प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की खरीदारी बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहा है। फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के समय भारत ने अमेरिका से पेट्रोलियम उत्पादों की खरीदारी बढ़ाकर 25 अरब डॉलर तक करने का वादा किया था। अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत अमेरिका के ऊर्जा उत्पादकों के साथ अनुबंध करें लेकिन भारतीय तेल-विपणन कंपनियां (ओएमसी) और गैस आयातकों ने कहा कि वे अब भी उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

First Published - April 3, 2025 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट