facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Cabinet Decisions: 7,052 करोड़ की राजमार्ग व रेल परियोजनाएं मंजूर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बताया, ‘प्रस्तावित मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना लगभग 784 गांवों को संपर्क बढ़ाएगी, जिनकी आबादी लगभग 19.74 लाख है।’

Last Updated- May 28, 2025 | 11:21 PM IST
PM Modi's 1st cabinet meeting
प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को करीब 7,052 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग व रेलवे की कई आधारभूत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

इनमें आंध्र प्रदेश में 3,653.10 करोड़ रुपये की लागत से 108.134 किलोमीटर लंबे चार-लेन बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर का निर्माण और मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में 3,399 करोड़ रुपये की लागत वाली रेलवे मल्टीट्रैकिंग परियोजनाएं शामिल हैं।

कैबिनेट के बयान के अनुसार “आंध्र प्रदेश में मंजूर बडवेल-नेल्लोर गलियारा तीन औद्योगिक गलियारों को संपर्क उपलब्ध कराएगा। इस क्रम में विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगक गलियारे (वीसीआईसी) पर कोप्पार्थी नोड, हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगक गलियारे (एचबीआईसी) पर ओर्वकल नोड और चेन्नई-बेंगलूरु औद्योगिक गलियारे (सीबीआईपी) पर कृष्णापट्टनम नोड पर संपर्क मुहैया कराएगा। इससे देश के लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स (एलपीआई) पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’

इस प्रस्तावित गलियारे से कृष्णापट्टनम बंदरगाह के लिए दूरी 33.9 किलोमीटर कम हो जाएगी। लिहाजा यह दूरी मौजूदा बडवेल नेल्लोर रोड के जरिये जाने से 142 किलोमीटर से घटकर  108.13 किलोमीटर रह जाएगी। इससे आवाजाही में एक घंटे का समय बचेगा और ईंधन की बचते होगी। इसके अलावा कार्बन उत्सर्जन में गिरावट आने के साथ साथ वाहन से आवाजाही की लागत (वीओसी) में गिरावट आएगी।

यह परियोजना सार्वजनिक निजी भागीदारी से बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने दो रेल परियोजनाओं – रतलाम-नागदा की तीसरी व चौथी लाइन और वर्धा-बलहरशाह चौथी लाइन को भी मंजूरी दी।

 यह रेल परियोजनाएं 2029-30 तक पूरी हो जाएंगी। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्यों के चार जिलों से गुजरने वाली  दोनों परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 176 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बताया, ‘प्रस्तावित मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना लगभग 784 गांवों को संपर्क बढ़ाएगी, जिनकी आबादी लगभग 19.74 लाख है।’

ये  कोयला, सीमेंट, क्लिंकर, जिप्सम, फ्लाई ऐश, कंटेनर, कृषि उत्पादों और पेट्रोलियम उत्पादों आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए आवश्यक मार्ग हैं। देश में क्षमता वृद्धि के इन  कार्यों से 1840 करोड़ टन प्रति वर्ष की अतिरिक्त माल ढुलाई मिलेगी।

First Published - May 28, 2025 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट