facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

2000 Rs. Note Last Date: नोट बदलने की लास्ट डेट आज, खत्म होगा नोटबंदी के बाद शुरू हुआ सफर

1 अक्टूबर से 2,000 रुपये के ये नोट वैध होंगे या नहीं, इसको लेकर RBI की तरफ से कोई साफ चर्चा नहीं की गई है।

Last Updated- September 30, 2023 | 4:55 PM IST
Rs 2,000 note issue: BJP leader reaches Delhi HC against RBI-SBI

दो हजार रुपये के नोट की वापसी का आज आखिरी दिन है। अगर आपने अपने पास रखे 2,000 रुपये की नोटों को जमा नहीं कराया है या उसे बैंक में जाकर चेंज नहीं कराया है तो आज यानी 30 सितंबर, 2023 के बाद इस नोट की वैलिडिटी खत्म हो जाएगी।

आज 4 बजे तक बैंकों में और रात 12 बजे तक एटीएम में जाकर लोग अपनी 2,000 रुपये की नोट जमा कर सकते हैं। चूंकि, आज 5वां शनिवार है, इसलिए बैंक खुले रहेंगे। अगर इसके बाद भी आपने इसे अपने पास रखा तो ये महज एक कागज का टुकड़ा या आपकी याद कि सिवा कुछ और नहीं होगी।

हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या 30 सितंबर के बाद यानी 1 अक्टूबर से 2,000 के ये नोट वैध होंगे या नहीं। इसको लेकर रिजर्व बैंक की तरफ से कोई साफ चर्चा नहीं की गई है। लेकिन, 19 मई, 2023 को जब इन नोटों की वापसी का ऐलान किया गया था तो RBI गवर्नर दास ने कहा था कि 23 मई से शुरू हो रही नोट वापसी की प्रक्रिया को बिना किसी अड़चन के पूरा किया जाएगा।

नोटबंदी के बाद शुरू हुआ था 2,000 रुपये के नोटों का चलन

बता दें कि 8 नवंबर, 2016 को पुराने 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की गई जिसके बाद 2,000 रुपये के नोट को मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था में मुद्रा आवश्यकता को तेजी से पूरा करने के तौर पर पेश किया गया और 350 करोड़ से ज्यादा नोटों की सप्लाई तेजी से की गई।

इस दौरान RBI ने बैंकों से 2,000 रुपये के नोट जारी नहीं करने के लिए कहा था। RBI ने कहा था कि 2018-19 से ही 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद की जा चुकी है। इसके बाद से 2,000 रुपये के नोटों का चलन लगातार घट रहा है। 31 मार्च, 2018 को 2,000 रुपये के कुल 6.73 लाख करोड़ रुपये के नोट (चलन में कुल नोट का 37.3 फीसदी) चलन में थे, जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपये या 10.8 फीसदी रह गए।

2,000 रुपये के नोटों की छपाई पर कितना हुआ खर्च?

बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 से लेकर 2019 तक 340 करोड़ से ज्यादा 2,000 रुपये के नोट छापे गए। इस दौरान छापी गई 2,000 रुपये की नोटों की कुल कीमत करीब 7.40 लाख करोड़ रुपये है और इसके लिए रिजर्व बैंक ने करीब 1,300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

First Published - September 30, 2023 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट