facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

World Cup 2023, IND v PAK: भारत के खिलाफ हार पीड़ादायक थी लेकिन यह दुनिया का अंत नहीं- हसन अली

हसन ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान की गेंदबाजी पारंपरिक रूप से उनका मजबूत पक्ष है लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक इस विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ है।

Last Updated- October 19, 2023 | 8:54 PM IST
Defeat against India was painful but not the end of the world: Hasan Ali

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारत के खिलाफ हार को ‘पीड़ादायक’ बताया लेकिन कहा कि टीम आगे बढ़ चुकी है और अब उसका ध्यान शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले पर है।

भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया था और हसन को उम्मीद है कि वे पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

हसन ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह पीड़ादायक थी (भारत के खिलाफ हार)। लेकिन यह दुनिया का अंत नहीं है। हमारा वाहन (टीम) अच्छे से आगे बढ़ रहा था लेकिन भारत के खिलाफ यह रुक गया। लेकिन आगे कई अन्य बड़े पड़ाव हैं।’ इस तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत के खिलाफ हार के बाद टीम एक साथ बैठी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ किए जाने वाले सुधारों पर विचार किया।

हसन ने कहा, ‘हम एक साथ बैठे और स्वस्थ चर्चा की। हमने उन चीजों पर चर्चा की जिनमें सुधार की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा लेकिन हम भी एक बड़ी टीम हैं। हम विश्व कप जीतने आए हैं और अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं।’

हसन ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान की गेंदबाजी पारंपरिक रूप से उनका मजबूत पक्ष है लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक इस विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। भारत बनाम पाकिस्तान मैच ऐसा है जो आपका करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। यह सच्चाई है।’

हसन ने कहा कि पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रशंसकों की कमी खल रही है क्योंकि टीम के कई समर्थकों को अब तक भारत का वीजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘बेशक हमें अपने प्रशंसकों की कमी खल रही है लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है कि प्रशंसक यहां हैं या नहीं। एक पेशेवर के तौर पर हमें क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।’

हसन ने व्यंग्यपूर्ण मुस्कान के साथ कहा, ‘जब से आप (पाकिस्तानी पत्रकार) आए हैं हमारे प्रशंसक बढ़ गए हैं। आपको वीजा मिल गया है – हमारे 40 प्रशंसक थे, अब हमारे 43 – 45 – 47 प्रशंसक हैं।’

अगर तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण बाहर नहीं हुए होते तो हसन इस विश्व कप में नहीं खेल रहे होते। उन्होंने खुद को ‘वाइल्डकार्ड’ बताते हुए कहा कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर ज्यादा दबाव डालना अच्छी बात नहीं है। इस बीच घुटने की चोट से उबर रहे फखर जमां, बुखार से उबर रहे सलमान अली आगा, तेज गेंदबाज हारिस राउफ, लेग स्पिनर उसामा मीर और मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद गुरुवार को नेट अभ्यास में शामिल नहीं हुए। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए मीर को अंतिम एकादश में लेग स्पिनर शादाब खान की जगह खिलाए जाने की उम्मीद है।

First Published - October 19, 2023 | 8:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट