facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

92 साल के अरबपति Rupert Murdoch 5वीं बार करेंगे शादी, जानिए कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी

Rupert murdoch marriage: रूपर्ट मर्डोक ने 2022 में अपनी चौथी पत्नी, सुपरमॉडल जेरी हॉल को तलाक दे दिया था।

Last Updated- March 08, 2024 | 9:20 PM IST
Rupert Murdoch

92 वर्षीय रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने 67 वर्षीय एलेना झुकोवा से सगाई कर ली है, उनकी टीम ने इसकी पुष्टि की है। फॉक्स और न्यूज कॉर्प के पूर्व अध्यक्ष पिछले अप्रैल से रूसी इलेना के साथ डेटिंग कर रहे हैं। यह मर्डोक की छठी सगाई होगी, और वे जून में अपने कैलिफ़ोर्निया वाइनयार्ड और एस्टेट, मोरागा में शादी करने की योजना बना रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पहले ही उन्होंने रेडियो होस्ट एन लेस्ली स्मिथ के साथ सगाई की थी लेकिन वह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं सका और अब उन्होंने एलेना झुकोवा से सगाई कर ली है।

कौन हैं 92 साल के रूपर्ट मर्डोक की पांचवीं पत्नी?

ऐलेना ज़ुकोवा एक रिटायर्ड आणविक जीवविज्ञानी (molecular biologist) हैं जो डायबिटीज रिसर्च में विशेषज्ञता रखती हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमें कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स में काम भी शामिल है।

मूल रूप से मॉस्को की रहने वाली ऐलेना ज़ुकोवा 1991 में सोवियत संघ के अंत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका आ गई थीं।

ज़ुकोवा ने रूपर्ट मर्डोक से उनकी तीसरी पूर्व पत्नी, वेंडी डेंग द्वारा आयोजित एक पारिवारिक समारोह में मुलाकात की। मर्डोक और डेंग की शादी 2013 में तलाक से पहले 14 साल तक चली थी।

दो बार शादी कर चुकी हैं ऐलेना ज़ुकोवा 

ऐलेना ज़ुकोवा की पहले दो बार शादी हो चुकी है, उनके पतियों में रूसी तेल अरबपति अलेक्जेंडर ज़ुकोव भी शामिल थी। उनकी 42 साल की बेटी है जिसका नाम दशा ज़ुकोवा है।

अपनी चौथी पत्नी को 2022 में रूपर्ट मर्डोक ने दिया था तलाक

रूपर्ट मर्डोक ने 2022 में अपनी चौथी पत्नी, सुपरमॉडल जेरी हॉल को तलाक दे दिया था। उनकी पिछली पत्नियां वेंडी डेंग, अन्ना मर्डोक मान और पेट्रीसिया बुकर थीं, और उनके कुल छह बच्चे हैं। मर्डोक ने पिछले साल न्यूज़ कॉर्प में अपने शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और बागडोर अपने बेटे लाचलान को सौंप दी थी।

मर्डोक की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद, न्यूज़ कॉर्प का भविष्य स्थिर दिख रहा है। इसकी देखरेख एक पारिवारिक ट्रस्ट द्वारा की जाती है, जहां मर्डोक और उनके चार सबसे बड़े बेटों के शेयर हैं। मर्डोक 11 मार्च को 93 वर्ष के हो जाएंगे।

First Published - March 8, 2024 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट