KKR vs MI IPL Match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 मई को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। अपने 10 मैचों में से तीन जीतकर हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली एमआई फिलहाल अंक तालिका में नौवें नंबर पर है। उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में से एक में जीत हासिल की है।
वहीं, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने अपने नौ में से छह मैच जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। कोलकाता ने अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।
MI vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस आगे
मुंबई और कोलकाता ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 32 आईपीएल मैच खेले हैं। एमआई ने 23 और केकेआर ने नौ मैच जीते हैं। KKR के खिलाफ MI का अब तक का उच्चतम स्कोर 210 है। MI के खिलाफ कोलकाता का उच्चतम स्कोर 232 है।
आखिरी बार ये दोनों टीमें पिछले साल 16 अप्रैल को एक-दूसरे से भिड़ी थीं। इस मैच में केकेआर ने 20 ओवर में 185/6 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मुंबई 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करने में सफल रही और पांच विकेट से मैच जीत लिया। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए थे।
पिच रिपोर्ट
हल्की सी सीम मूवमेंट के कारण तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिल सकती है। हालांकि, वानखेड़े स्टेडियम अपनी छोटी चौकोर सीमाओं के कारण बल्लेबाजों का पक्षधर है। पिच सपाट है और अच्छा उछाल और कैरी प्रदान करती है।
कैसा रहेगा मौसम
शाम के समय मुंबई का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, वास्तविक एहसास 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा। ह्यूमिडिटी लगभग 65% होगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।