facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

Virat Kohli retires: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास

ICC T20 World Cup: फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 7 रन से हराकर भारत चैंपियन बना।

Last Updated- June 30, 2024 | 12:19 AM IST
With a valuation of $176.9 million, the making of a 'Virat' brand

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया! इमोशन्स से भरपूर इस दिन, भारत ने 11 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपनी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 7 रन से हराकर भारत चैंपियन बना।

पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन में विराट कोहली ने कहा, “ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, और हम यही हासिल करना चाहते थे। कभी लगता है रन नहीं बन पा रहे, और फिर अचानक सब हो जाता है। ईश्वर महान हैं, और मैंने टीम के लिए उस दिन कमाल कर दिया जो सबसे ज्यादा मायने रखता था।”

“भारत के लिए आखिरी टी20 मैच, मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था। कप उठाना चाहता था, और हालात को समझते हुए खेला, जबरदस्ती नहीं की। ये एक खुला राज था, अब वक्त आ गया है कि अगली पीढ़ी आगे बढ़े। कुछ शानदार खिलाड़ी टीम को आगे ले जाएंगे और हमारा परचम लहराते रहेंगे।”

यह भारत की दूसरी टी20 विश्व कप जीत थी। पहली बार 2007 में महान एम एस धोनी की कप्तानी में भारत दक्षिण अफ्रीका में जीता था। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह टीम इंडिया की पहली बड़ी जीत थी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जो 17 साल पहले एक उभरते क्रिकेटर थे, ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक फाइनल में बनाया।

उन्होंने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। इससे भारत 176 रन का स्कोर बना पाया। फिर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया, जैसा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में किया था। अर्शदीप सिंह (2/20) और जसप्रीत बुमराह (2/18) की अगुवाई में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 169 रन पर रोक दिया। इस तरह भारत ने अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता।

First Published - June 30, 2024 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट